धार। मध्यप्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसमें से एक धार जिले की बदनावर विधानसभा सीट भी शामिल है, जहां आने वाले समय में उपचुनाव होना है. बदनावर विधानसभा के पूर्व विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव कांग्रेस पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं. वहीं राजवर्धन सिंह को शिवराज सरकार में उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग का मंत्री बनाया गया है. जिसके चलते बदनावर विधानसभा सीट के इतिहास में पहली बार उपचुनाव की स्थिति बनी है और अब वो उपचुनाव में बड़ी जीत दर्ज कराने के लिए लगातार अपने विधानसभा का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और बदनावर विधानसभा सीट का उपचुनाव बड़े बहुमत से जीतने का दावा किया है.
बदनावर का हुआ तिस्कार-
कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने प्रदेश में कांग्रेस कि सरकार बनने पर बदनावर को सरकार में हिस्सेदारी देने का वादा किया था, लेकिन जब प्रदेश में कमलनाथ की सरकार बनी तब बदनावर को सरकार में हिस्सेदारी नहीं मिली, इसके बाद बदनावर के विकास कार्यों को लगातार प्रदेश की कमलनाथ सरकार नजरअंदाज करती रही. जिसके चलते बदनावर का लगातार तिरस्कार होता रहा और उन्होंने कांग्रेस पार्टी और अपनी विधायकी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम लिया. प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान कि सरकार बनी और आजादी के 70 साल बाद बदनावर को प्रदेश सरकार में हिस्सेदारी मिली, जिससे अब बदनावर का चौमुखी विकास हो रहा है.
नर्मदा के जल से बदनावर होगा सिंचित-
कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने बताया कि 19 सितंबर को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बदनावर के कोद में स्थित कोटेश्वर धाम पहुंच रहे हैं. वो यहां नर्मदा के जल से बदनावर को सिंचित करने वाले हैं. सीएम 1653 करोड़ कि नर्मदा माइक्रो उदवहन सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन करेंगे. जिससे पहले चरण में बदनावर और धार के 128 गांव का 59 हजार हेक्टेयर से अधिक का क्षेत्र सिंचित होगा, इसके साथ ही बदनावर को सात अन्य बड़ी सिंचाई परियोजना भी मिली हैं. वहीं सड़कों का जाल बिछाने के लिए बदनावर में कई सड़क निर्माण को मंजूरी मिली है.
युवाओं को मिलेगा रोजगार-
कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव ने बताया कि प्रदेश में शिवराज सरकार के बनने के बाद आजादी के 70 साल बाद सरकार में बदनावर को हिस्सेदारी मिली है. बदनावर को प्रदेश में उद्योग नीति और निवेश प्रोत्साहन मंत्रालय मिला. जिससे अब बदनावर का चौमुखी विकास होगा. बदनावर में 600 से 700 करोड़ के निवेश के माध्यम से 7 से 8 हजार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा, जो सपना किसी ने भी नहीं देखा था, अब वो धीरे-धीरे हकीकत में बदलने वाला है.
50 हजार से अधिक मतों से जीतेंगे बदनावर-
बदनावर में होने वाले उपचुनाव में कितनी बड़ी जीत दर्ज कराएंगे इस सवाल का जवाब कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने खुद नहीं दिया, उन्होंने इसका जवाब बदनावर विधानसभा सीट के भारतीय जनता पार्टी के चुनाव संचालक खेमराज पाटीदार से लेने को कहा और कहा कि वो तो केवल कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं और चुनाव संचालक जहां उन्हें ले जा रहे हैं, वो वहां जाकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं. वहीं चुनाव संचालक खेमराज पाटीदार ने बताया कि बदनावर का उपचुनाव मध्यप्रदेश कि 27 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में सबसे ज्यादा मतों से जीता जाएगा, बदनावर का उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी 50 से 60 हजार मतों से जीतेगी और प्रदेश में शिवराज सिंह की सरकार बरकरार रहेगी.