धार। इस समय पूरा देश एकजुट होकर कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरा देश लॉकडाउन का पालन कर रहा है और सरकार की आर्थिक सहायता करने में भी लोग अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं.
धार जिले की कुक्षी विधानसभा क्षेत्र के निसरपुर के एक जैन परिवार के छोटे बच्चों ने अपनी गुल्लक से 4 हजार 490 की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिए है. जैन परिवार के 10 साल के कविष और प्रियल के साथ ढाई साल के विवान और विएना ने इस राशि को दान किया हैं.
इन नन्हे बच्चों ने ये राशि कुक्षी के तहसीलदार सुनील डावर को मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने के लिए दी हैं,इस दौरान तहसीलदार सुनील डावर ने बच्चों के इस जज्बे की जमकर सराहना की और कहा कि कोरोना वायरस से इस लड़ाई में इन बच्चों ने जो अपना अमूल्य योगदान दिया है वो निश्चित ही एक सराहनीय कदम है.