धार। मनावर के ब्राह्मण समाज ने देश और शहर में सुख-शांति की कामना करते हुए पदयात्रा निकाली. इस पदयात्रा में 300 से ज्यादा महिला-पुरूष और बच्चे शामिल रहे.
सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया के मूल मंत्र को अपनाते हुए मनावर में श्री बालीपुर धाम पदयात्रा समिति ने ब्राह्मण एकता और विश्व कल्याण के लिए हर साल की तरह इस साल भी पदयात्रा का आयोजन किया. इस यात्रा में बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के पुरुष-महिला और बच्चे शामिल हुए. पदयात्रा सुबह 11 बजे जुनी मनावर के सत्यनारायण मंदिर ब्राह्मण समाज से शुरु होकर बालीपुर धाम आश्रम पहुंची. जहां आरती, भजन और संध्या पूजा की गई. उसके बाद पैदल यात्रियों और गुरु भक्तों को भोजन-प्रसादी दिया गया.