धार। कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सरदारपुर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हेल्थ वर्कर्स और मेडकल स्टोर संचालकों के सैंपल कलेक्ट किए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से इन सभी लोगों की सेहत से जुड़े सवाल भी टीम के सदस्यों के द्वारा पूछे जा रहे हैं.
इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरदारपुर में एक बूथ बनाया गया है, जहां ये जांच की जा रही है. स्वास्थ्य कर्मी और मेडिकल स्टोर संचालक को संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा है, इसी को देखते हुए सरदारपुर के 14 मेडिकल स्टोर संचालक और 10 स्वास्थ्य कर्मियों सहित पत्रकारों ने भी अपने सैंपल जांच के लिए दिए हैं.
सैंपल देने वाले 25 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है और ये जांच रिपोर्ट आने तक क्वारंटाइन रहेंगे. जांच रिपोर्ट आने में 3 से 5 दिन का समय लग सकता है. साथ ही बाकी बचे हुए स्वास्थ्य कर्मियों व मेडीकल स्टोर संचालकों की भी जांच की जाएगी.