धार । जिले में भारी वाहनों से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही कोई बड़ा हादसा होने की आशंका भी है. जिसके चलते मनावर में ओवरलोड वाहनों से होने वाले ट्रैफिक की परेशानी को देखते हुए मनावर SDM दिव्या पटेल ने भारी वाहनों को शहर से निकलने पर प्रतिबंध लगाया है. प्रतिबंध के बावजूद भी भारी वाहन शहर के मुख्य रास्तों से गुजर रहे हैं, जिस पर धार RTO ने भारी वाहनों पर चालानी कार्रवाई की है.
अल्ट्राटेक के कर्मचारियों से भी बात कर समय अनुसार वाहनों को निकालने का निर्देश दिया गया. वाहनों को शहर से रात में निकलने के लिए होल्डिंग बोर्ड लगाने की बात कही है. देखना होगा कि होल्डिंग बोर्ड के अनुसार ही भारी वाहन निकलते हैं या फिर स्थिति जस की तस बनी रहती है.