ETV Bharat / state

रोटी बैंक के सदस्यों की सराहनीय पहल, सर्दी से कांप रहे गरीबों को बांटे कंबल

author img

By

Published : Dec 15, 2019, 1:30 PM IST

धार जिले के मनावर में रोटी बैंक नामक संस्था पिछले आठ महीने से लगातार गरीबों के लिए रोटी इकठ्ठा कर उनका पेट भर रही है. वहीं सर्दी को देखते हुए रोटी बैंक के सदस्यों ने गरीबों को ठंड से बचाने के लिए कंबल बांटे.

Roti Bank members distributed blankets
रोटी बैंक के सदस्यों ने गरीबों को बांटे कंबल

धार। "परहित सरिस धर्म नहिं भाई" इस पंक्ति को सही साबित किया है रोटी बैंक नामक एक संस्था ने. जो लोगों की मदद से रोटी इकट्टा कर गरीबों का पेट भर रहा है. वहीं सर्दी के समय में गरीबों की मदद के लिए रोटी बैंक के सदस्यों ने कंबल बांटा, जिससे गरीबों को ठंड से बचाया जा सके.

सर्दी से कांप रहे गरीबों को बांटे कंबल

रोटी बैंक एक ऐसी संस्था है, जो रोजाना बेसहारा गरीब और जरूरतमन्द लोगों के साथ-साथ मनावर के शासकीय अस्पताल में मरीजों के परिजनों का पेट भरते हैं. ये रोटी बैंक करीब 8 महीने से लगातार घर-घर से रोटी इकठ्ठा कर गरीबो में बांटता है. अभी ठंड का मौसम देखते हुए संस्था ने नई शुरुआत की है. जिसके चलते फुटपाथ पर सोने वाले गरीबों को कंबल बाट रही है.

रोटी बैंक के सदस्य विपुल गंगवाल का मानना है कि मंदिरों में जाकर अगले जन्म को संवारा जाता है. लेकिन गरीबों की मदद से इस जन्म को संवारा जा सकता है. रोटी बैंक एक ऐसा माध्यम है. जिससे हम गरीबों की मदद कर पुण्य कमा पाते हैं.

धार। "परहित सरिस धर्म नहिं भाई" इस पंक्ति को सही साबित किया है रोटी बैंक नामक एक संस्था ने. जो लोगों की मदद से रोटी इकट्टा कर गरीबों का पेट भर रहा है. वहीं सर्दी के समय में गरीबों की मदद के लिए रोटी बैंक के सदस्यों ने कंबल बांटा, जिससे गरीबों को ठंड से बचाया जा सके.

सर्दी से कांप रहे गरीबों को बांटे कंबल

रोटी बैंक एक ऐसी संस्था है, जो रोजाना बेसहारा गरीब और जरूरतमन्द लोगों के साथ-साथ मनावर के शासकीय अस्पताल में मरीजों के परिजनों का पेट भरते हैं. ये रोटी बैंक करीब 8 महीने से लगातार घर-घर से रोटी इकठ्ठा कर गरीबो में बांटता है. अभी ठंड का मौसम देखते हुए संस्था ने नई शुरुआत की है. जिसके चलते फुटपाथ पर सोने वाले गरीबों को कंबल बाट रही है.

रोटी बैंक के सदस्य विपुल गंगवाल का मानना है कि मंदिरों में जाकर अगले जन्म को संवारा जाता है. लेकिन गरीबों की मदद से इस जन्म को संवारा जा सकता है. रोटी बैंक एक ऐसा माध्यम है. जिससे हम गरीबों की मदद कर पुण्य कमा पाते हैं.

Intro:रोटी बैंक का सराहनीय काम रोटी बैंक रोजाना गरीब जरूरतमंद लोगों को पेट भर खाना खिलाता है तो वहीं एक और उन्होंने पहल चालू की ठंड से ठिठुर रहे गरीब बेसहारा लोगों को कंबल बांटकर पुण्य का काम कियाBody:धार/मनावर रोटी बैंक एक ऐसी संस्था है जो रोजाना बेसहारा गरीब व जरूरत मन्द लोगो के साथ मनावर के शासकीय अस्पताल में मरीज लोगो को पेट भर खाना खिलाकर अपने आप को सौभाग्य साली मानते है यह रोटी बैंक करीब 8 माह से लगातार घर घर से रोटी इक्कठा कर इन गरीबो में बाटकर पुण्य का काम कर रहे अभी ठंड का समय चालू हो गया है जिन गरीबो के पास ठंड से बचने का साधन नही है उन गरीब बेसहारा गरीब बस्तियों में फुटपात पर सोने वाले गरीबो को आज कंबल बाटकर भी इन्होंने पुण्य का लाभ लिया रोटी बैंक मनावर में इन बेसहारा लोगो का सहारा बनी

बाइट-01-विपुल गंगवालConclusion:मनावर रोटी बैंक समिति के सदस्यों ने गरीब व जरूरत मंद लोगो को ठंड से बचने के लिए कंबल कपड़े वितरित किए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.