ETV Bharat / state

कमल हासन पर राकेश सिंह का पलटवार, कहा- हो रही है देश के विरोध में वातावरण बनाने की कोशिश - कमल हासन

कमल हासन ने अपनी एक जनसभा में कहा था कि 'आजाद भारत का पहला आतंकी एक हिंदू था उसका नाम नाथूराम गोडसे था', यहीं से आतंकवाद की शुरुआत हुई थी' जिस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने पलटवार किया है.

कमल हासन पर राकेश का पलटवार
author img

By

Published : May 13, 2019, 9:56 PM IST

धार| बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कमल हासन के हिंदू आतंकवाद पर दिए बयान पर जोरदार हमला बोला है, उन्होंने कहा कि एक वर्ग ऐसा भी है जो ऐसे बयान देता है कि तालियां पाकिस्तान में बजतीं हैं.

कमल हासन पर राकेश का पलटवार

कमल हासन ने अपनी एक जनसभा में कहा था कि 'आजाद भारत का पहला आतंकी एक हिंदू था उसका नाम नाथूराम गोडसे था', यहीं से आतंकवाद की शुरुआत हुई थी' जिस पर पलटवार करते हुए राकेश सिंह ने कमल हासन पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देश में एक वर्ग ऐसा है, जो यहीं की हवा में सांस लेता है, यहीं के अन्नदाता की मेहनत से उपजा हुआ अन्न खाता है, यहीं कि पवित्र नदियों का जल पीता है, लेकिन इसी देश के विरोध में वातावरण बनाने की कोशिश करता है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने इसके आगे कहा कि नहीं मालूम वो ऐसा क्यों करते हैं जिस पर तालिया पाकिस्तान में बजती हैं, जिस की प्रशंसा पाकिस्तान का मीडिया करता है. राकेश सिंह का कहना है कि देश में ऐसे अनेकों लोग हैं जिनके बयानों से देश में एक बड़ी आबादी को ठेस पहुंचती है और दुख भी होता है. उनमें से एक नाम कमल हासन का भी है.

धार| बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कमल हासन के हिंदू आतंकवाद पर दिए बयान पर जोरदार हमला बोला है, उन्होंने कहा कि एक वर्ग ऐसा भी है जो ऐसे बयान देता है कि तालियां पाकिस्तान में बजतीं हैं.

कमल हासन पर राकेश का पलटवार

कमल हासन ने अपनी एक जनसभा में कहा था कि 'आजाद भारत का पहला आतंकी एक हिंदू था उसका नाम नाथूराम गोडसे था', यहीं से आतंकवाद की शुरुआत हुई थी' जिस पर पलटवार करते हुए राकेश सिंह ने कमल हासन पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देश में एक वर्ग ऐसा है, जो यहीं की हवा में सांस लेता है, यहीं के अन्नदाता की मेहनत से उपजा हुआ अन्न खाता है, यहीं कि पवित्र नदियों का जल पीता है, लेकिन इसी देश के विरोध में वातावरण बनाने की कोशिश करता है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने इसके आगे कहा कि नहीं मालूम वो ऐसा क्यों करते हैं जिस पर तालिया पाकिस्तान में बजती हैं, जिस की प्रशंसा पाकिस्तान का मीडिया करता है. राकेश सिंह का कहना है कि देश में ऐसे अनेकों लोग हैं जिनके बयानों से देश में एक बड़ी आबादी को ठेस पहुंचती है और दुख भी होता है. उनमें से एक नाम कमल हासन का भी है.

स्लग-13-MAY-MP-DHAR-RAKESH SINGH

Rajkumar solanki-dhar

9926975756


देश में एक वर्ग ऐसा है जो यहीं की हवा में सांस लेता है यही के अन्नदाता की मेहनत से उपजा  हुआ अन्न खाता है यही कि पवित्र नदियों का जल पीता है लेकिन इसी देश के विरोध में वातावरण बनाने की कोशिश करता है नहीं मालूम वो ऐसी  बात. क्यों करते हैं जिस पर तालिया पाकिस्तान में बजती है, जिस की प्रशंसा पाकिस्तान का मीडिया करता है, लेकिन देश में एक बड़ी आबादी को उनकी  बात से ठेस पहुंचती है, बल्कि दुख भी पहुचता है, ऐसे अनेको लोग हैं उनमें से एक नाम कमल हासन का भी है, यह बात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में मीडिया से चर्चा के दौरान कही, दरअसल प्रदेश भा.ज.पा अध्यक्ष राकेश सिंह आज धार में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के लिए धामनोद के बालाजी गार्डन में पहुंचे थे जहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एकजुट होकर भाजपा के लिए काम करने की बात कार्यकर्ताओं से कही, वही जब मीडिया ने  अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने तमिलनाडु के अरावकुरिची  में चुनावी अभियान के दौरान  जो विवादित बयान देते हुये कहा था कि आजाद भारत का पहला आतंकी एक हिंदू था उसका नाम नाथूराम गोडसे था, यही से आतंकवाद की शुरुआत हुई थी,  इस बयान पर जब मीडिया ने  प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह प्रतिक्रिया चाही तो राकेश सिंह ने कमल हासन के बनाया पर पलटवार करते हुऐ यह कहा कि-देश में एक वर्ग ऐसा है जो यहीं की हवा में सांस लेता है यही के अन्नदाता की मेहनत से उपजा  हुआ अन्न खाता है यही कि पवित्र नदियों का जल पीता है लेकिन इसी देश के विरोध में वातावरण बनाने की कोशिश करता है नहीं मालूम वो ऐसी  बात करते हैं जिस पर तालिया पाकिस्तान में बजती है, जिस की प्रशंसा पाकिस्तान का मीडिया करता है, लेकिन देश में एक बड़ी आबादी को उनकी  बात से ठेस पहुंचती है, बल्कि दुख भी पहुचता है, ऐसे अनेको लोग हैं उनमें से एक नाम कमल हासन का भी है.

बाइट-01-राकेश सिंह-प्रदेश भाजपा अध्यक्ष

13-MAY-MP-DHAR-RAKESH SINGH-01-VISUAL FILE

13-MAY-MP-DHAR-RAKESH SINGH-BYTE-01-RAKESH SINGH -B.J.P PRADESH ADHYKSH
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.