धार। प्रदेश सरकार ने नगरपालिका स्तर पर रैन बसेरा की सुविधा शुरू की थी, इसमें गरीब, बेसहारा और यात्रियों के रुकने की व्यवस्था थी, लेकिन जब ETV BHARAT ने रियलिटी चेक किया, तो वहां ताला लगा मिला.
रैन बसेरा योजना के अंतर्गत एक भवन में गरीबों और यात्रियों के रहने और रुकने की व्यवस्था की गई थी, जहां पर उन्हें रात्रि में सोने के लिए बिस्तर और शौचालय की व्यवस्था भी की गई थी, सरकार ने रैन बसेरा की सुविधा पर जो दावे पेश किए जाते थे, उनका जब ईटीवी भारत ने रियलिटी टेस्ट किया, तो इसकी पोल खुल गई.
ETV BHARAT के रियलिटी टेस्ट में मनावर के रैन बसेरे की खुली पोल, दरवाजे पर लटका मिला ताला - raine basera scheme
धार के मनावर में भवन में गरीब वर्ग के लोगों के लिए, यात्रियों के लिए रहने और रुकने की व्यवस्था के लिए बनाई गई रेन बसेरा योजना जमीनी हकीकत पर फेल होती नजर आई.
धार। प्रदेश सरकार ने नगरपालिका स्तर पर रैन बसेरा की सुविधा शुरू की थी, इसमें गरीब, बेसहारा और यात्रियों के रुकने की व्यवस्था थी, लेकिन जब ETV BHARAT ने रियलिटी चेक किया, तो वहां ताला लगा मिला.
रैन बसेरा योजना के अंतर्गत एक भवन में गरीबों और यात्रियों के रहने और रुकने की व्यवस्था की गई थी, जहां पर उन्हें रात्रि में सोने के लिए बिस्तर और शौचालय की व्यवस्था भी की गई थी, सरकार ने रैन बसेरा की सुविधा पर जो दावे पेश किए जाते थे, उनका जब ईटीवी भारत ने रियलिटी टेस्ट किया, तो इसकी पोल खुल गई.
Body:गरीब वर्ग के लोगो के साथ मे मुसाफिरो की सुविधाओं के लिए प्रदेश सरकार ने नगरपालिका स्तर पर रेन बसेरा की सुविधा शुरू की थी, रेन बसेरा योजना के अंतर्गत एक भवन में गरीब वर्ग के लोगों के लिए यात्रियों के लिए रहने और रुकने की व्यवस्था की गई थी , जहां पर उन्हें रात्री सोने के लिए बिस्तर और शौचालय की व्यवस्था भी की गई थी ,सरकार द्वारा रेन बसेरा कि सुविधा पर जो दावे पेश किए जाते थे उन दावों का जब ईटीवी भारत ने रियलिटी टेस्ट किया तो, सरकार के दावे फेल होते दिखाई दिए ईटीवी भारत की टीम जब धार जिले कि मनावर विधानसभा की मनावर नगर पालिका परिसर में स्थित रैन बसेरा पर पहुंची तो वहां पर ताला लगा मिला, जिससे रैन बसेरा पर किए जा रहे दावे सरकार के दावे फेल होते हुए दिखाई दिए, रेन बसेरा भवन पर ना तो कोई सुविधा दिखाई दी, साथ ही भवन के दरवाजे पर ताला लगा मिला,ऐसी स्थिति में यदि रेन बसेरा में रुकने के लिए कोई यात्री आता भी होगा तो उसे ताला लगा मिलता होगा,जिसके कारण वह वापस चला जाता होगा, आखिर इस तरीके की रेन बसेरा की सुविधा किस काम की , स्थानीय जनप्रतिनिधि ने बताया कि मनावर नगर पालिका में जो रेन बसेरा के लिए भवन तय किया गया है,उस भवन में नगर पालिका क्षेत्र में साफ सफाई का काम करने वाले एन.जी.ओ ने अपना कब्जा जमा रखा है ,मुसाफिर ओर गरीब वर्ग के लोगो के लिए रेन बसेरा कि कोई भी सुविधा मनावर में नहीं है ,जिसके चलते यात्री परेशान होते हैं ,इस तरह ईटीवी भारत के रियलिटी टेस्ट में मनावर नगर पालिका परिसर में स्थित रैन बसेरा की पोल खुलती हुई दिखाई दी और भवन में ताला लगा मिला ,
Conclusion:वाक थ्रू-रेन-बसेरा-नगर पालिका मनावर-जिला धार
बाइट-01-मोतीलाल बर्मन-पार्षद प्रतिनिधि