धार। लॉकडाउन के दौरान औद्योगिक इकाइयों की भी तालाबंदी की गई थी, जिससे काफी आर्थिक नुकसान हुआ. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 20 अप्रैल से औद्योगिक इकाइयों को शुरू करने की सशर्त पहल की है. धार जिले की औद्योगिक नगरी पीथमपुर में भी 100 से अधिक छोटी बड़ी औद्योगिक इकाइयों को 20 अप्रैल से शुरू करने की तैयारियां की जा चुकी हैं.
धार कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने बताया कि, जिले की औद्योगिक नगरी पीथमपुर में भी लॉक डाउन के चलते छोटी-बड़ी कंपनियों को बंद किया गया था, लेकिन 20 अप्रैल से औद्योगिक नगरी पीथमपुर की 100 से अधिक कंपनियों को चालू करने की तैयारियां की जा रही हैं. इन कंपनियों में काम करने वाले मजदूरों के लिए कंपनी अपनी ओर से रहने-खाने की सुविधा कंपनी के अंदर या कंपनी कैंपस के पास ही उपलब्ध कराएं.
वर्कर्स को लाने ले जाने पर रोक
इंदौर से आने वाले वर्कर पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया में एक बार आने के बाद वापस उन्हें अपने घर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी, इसके लिए कंपनियां अपने कैंपस में ही वर्कर्स को रोकने की व्यवस्था करें. वहीं बाहर से आने वाले वर्कर्स बिल्कुल भी कंपनियों में काम करने के लिए पिथमपुर नहीं पहुंचे. बता दे, जिला प्रशासन ने पीथमपुर से वर्कर्स को लाने ले जाने को लेकर विशेष रोक की शर्त रखी है.
सोशल डिस्टेंसिंग का होगा पालन
इसके साथ ही साथ कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजिंग की संपूर्ण व्यवस्था भी इंडस्ट्री संचालकों को करनी होगी. वर्कर्स के स्वास्थ्य की पूरी जिम्मेदारी भी उठानी पड़ेगी. जिला प्रशासन अपनी ओर से इसके लिए सहयोग भी करेगा. इस तरह धार जिले की औद्योगिक नगरी पीथमपुर में आज से छोटी बड़ी उद्योग इकाइयों में प्रोडक्शन शुरू होगा.