ETV Bharat / state

धार में प्रियंका गांधी की हुंकार, बोलीं- शिशुपाल की तरह शिवराज के भ्रष्टाचार के पाप का घड़ा भरा, कमलनाथ ने भी कसा तंज

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 5, 2023, 4:13 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 5:35 PM IST

Priyanka Gandhi In Dhar: प्रियंका गांधी गुरुवार को एमपी के धार जिले के दौरे पर आईं. यहां धार के मोहनखेड़ा में प्रियंका गांधी ने जमकर गरजीं. केंद्र सरकार से लेकर शिवराज सरकार पर हमला बोला.

Priyanka Gandhi In Dhar
मंदिर में पूजा करतीं प्रियंका गांधी
धार में प्रियंका गांधी की हुंकार

धार। मध्य प्रदेश में बनते चुनावी माहौल और कांग्रेस और भाजपा की व्यापक तैयारी के बीच आज कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी प्रदेश के आदिवासी अंचल धार के दौरे पर हैं. जहां आयोजित जन आक्रोश सभा में प्रियंका गांधी ने शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा शिशुपाल की तरह ही शिवराज के अत्याचार का घड़ा भर गया है. इसलिए आम जनता जागो और कृष्ण भगवान की तरह उठकर ऐसे लोगों का शासन खत्म करो. प्रियंका गांधी ने करीब 45 मिनट के अपने भाषण में शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और किसानों के खिलाफ अत्याचार को लेकर जमकर हमला बोला.

प्रियंका बोली शिवराज सीएम बनने वाले नहीं है: प्रियंका गांधी ने मोहनखेड़ा में सीएम शिवराज का जिक्र करते हुए कहा "इस बार का चुनाव प्रधानमंत्री अपने नाम पर लड़ रहे हैं. कहीं भी शिवराज का नाम नहीं है. इसलिए अब शिवराज यहां के सीएम बनने वाले नहीं हैं. वहीं उन्होंने शिवराज सरकार की लाड़ली बहना योजना पर कटाक्ष करते हुए कहा देश की महिला आबादी के समर्थन के बिना कोई भी सरकार नहीं बनती. इसलिए विकास की लगाम अपने हाथ में रखो और रुक्मणी की तरह भगवान कृष्ण का रथ खुद संभालो. अपने विकास की दिशा में आगे बढ़ो. कुछ योजनाओं को लेकर समझ जाओ कि आपके साथ राजनीतिक खिलवाड़ होने वाला है. उन्होंने कहा मध्य प्रदेश में शिशुपाल के अत्याचार की तरह ही भ्रष्ट शिवराज सरकार के अत्याचार का घड़ा भर गया है. इसलिए भगवान कृष्ण की तरह उठो और ऐसी भ्रष्ट सरकार के शासन को अब को खत्म करो."

जैन तीर्थ में किया नमन एवं आरती: दरअसल आमसभा के पूर्व प्रियंका गांधी मोहनखेड़ा में स्थित श्वेतांबर जैन तीर्थ पहुंची. जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह समेत अन्य नेताओं के साथ तीर्थ क्षेत्र में आरती की. दरअसल मोहनखेड़ा तीर्थ को आचार्य राजेंद्र सूरी द्वारा स्थापित किया गया था. जो आंचल का प्रमुख श्वेतांबर जैन तीर्थ क्षेत्र है.

  • कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी ने धार जिले के मोहनखेड़ा स्थित तीर्थस्थल में पूजन किया एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की।

    "जय मध्यप्रदेश, जय कांग्रेस" pic.twitter.com/c7vO1UsRUE

    — MP Congress (@INCMP) October 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यहां पढ़ें...

कमलनाथ का शिवराज पर तंज: मोहनखेड़ा में प्रियंका गांधी की सभा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने संबोधन में एक बार फिर शिवराज सरकार पर झूठे वादे और झूठी घोषणाओं के अलावा भ्रष्टाचार के तमाम आरोप लगाए. उन्होंने कहा "शिवराज के झूठ की मशीन चुनावी मौसम में डबल स्पीड से चल रही है. अब तो वह इतना झूठ बोल रहे हैं कि उनके झूठ से झूठ को भी शर्म आ जाएगी. उन्होंने कहा वह आचार संहिता लगने के पहले घोषणाओं का नारियल लेकर घूम रहे हैं, लेकिन अब नारियल तो नहीं टूटता, नारियल फोड़ने पर सड़क जरूर टूट जाती है. इसलिए उन्होंने युवाओं, महिलाओं और आदिवासी अंचल के मतदाताओं से आह्वान करते हुए कहा अगले 6 से 8 हफ्ते में मध्य प्रदेश में चुनाव है. जो न केवल मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है, बल्कि मध्य प्रदेश के युवाओं के भविष्य का भी चुनाव है. इसलिए आप सब लोग सच्चाई का साथ दीजिए.

धार में प्रियंका गांधी की हुंकार

धार। मध्य प्रदेश में बनते चुनावी माहौल और कांग्रेस और भाजपा की व्यापक तैयारी के बीच आज कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी प्रदेश के आदिवासी अंचल धार के दौरे पर हैं. जहां आयोजित जन आक्रोश सभा में प्रियंका गांधी ने शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा शिशुपाल की तरह ही शिवराज के अत्याचार का घड़ा भर गया है. इसलिए आम जनता जागो और कृष्ण भगवान की तरह उठकर ऐसे लोगों का शासन खत्म करो. प्रियंका गांधी ने करीब 45 मिनट के अपने भाषण में शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और किसानों के खिलाफ अत्याचार को लेकर जमकर हमला बोला.

प्रियंका बोली शिवराज सीएम बनने वाले नहीं है: प्रियंका गांधी ने मोहनखेड़ा में सीएम शिवराज का जिक्र करते हुए कहा "इस बार का चुनाव प्रधानमंत्री अपने नाम पर लड़ रहे हैं. कहीं भी शिवराज का नाम नहीं है. इसलिए अब शिवराज यहां के सीएम बनने वाले नहीं हैं. वहीं उन्होंने शिवराज सरकार की लाड़ली बहना योजना पर कटाक्ष करते हुए कहा देश की महिला आबादी के समर्थन के बिना कोई भी सरकार नहीं बनती. इसलिए विकास की लगाम अपने हाथ में रखो और रुक्मणी की तरह भगवान कृष्ण का रथ खुद संभालो. अपने विकास की दिशा में आगे बढ़ो. कुछ योजनाओं को लेकर समझ जाओ कि आपके साथ राजनीतिक खिलवाड़ होने वाला है. उन्होंने कहा मध्य प्रदेश में शिशुपाल के अत्याचार की तरह ही भ्रष्ट शिवराज सरकार के अत्याचार का घड़ा भर गया है. इसलिए भगवान कृष्ण की तरह उठो और ऐसी भ्रष्ट सरकार के शासन को अब को खत्म करो."

जैन तीर्थ में किया नमन एवं आरती: दरअसल आमसभा के पूर्व प्रियंका गांधी मोहनखेड़ा में स्थित श्वेतांबर जैन तीर्थ पहुंची. जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह समेत अन्य नेताओं के साथ तीर्थ क्षेत्र में आरती की. दरअसल मोहनखेड़ा तीर्थ को आचार्य राजेंद्र सूरी द्वारा स्थापित किया गया था. जो आंचल का प्रमुख श्वेतांबर जैन तीर्थ क्षेत्र है.

  • कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी ने धार जिले के मोहनखेड़ा स्थित तीर्थस्थल में पूजन किया एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की।

    "जय मध्यप्रदेश, जय कांग्रेस" pic.twitter.com/c7vO1UsRUE

    — MP Congress (@INCMP) October 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यहां पढ़ें...

कमलनाथ का शिवराज पर तंज: मोहनखेड़ा में प्रियंका गांधी की सभा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने संबोधन में एक बार फिर शिवराज सरकार पर झूठे वादे और झूठी घोषणाओं के अलावा भ्रष्टाचार के तमाम आरोप लगाए. उन्होंने कहा "शिवराज के झूठ की मशीन चुनावी मौसम में डबल स्पीड से चल रही है. अब तो वह इतना झूठ बोल रहे हैं कि उनके झूठ से झूठ को भी शर्म आ जाएगी. उन्होंने कहा वह आचार संहिता लगने के पहले घोषणाओं का नारियल लेकर घूम रहे हैं, लेकिन अब नारियल तो नहीं टूटता, नारियल फोड़ने पर सड़क जरूर टूट जाती है. इसलिए उन्होंने युवाओं, महिलाओं और आदिवासी अंचल के मतदाताओं से आह्वान करते हुए कहा अगले 6 से 8 हफ्ते में मध्य प्रदेश में चुनाव है. जो न केवल मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है, बल्कि मध्य प्रदेश के युवाओं के भविष्य का भी चुनाव है. इसलिए आप सब लोग सच्चाई का साथ दीजिए.

Last Updated : Oct 5, 2023, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.