ETV Bharat / state

ड्राइवर हो तो ऐसा! महिला को उठा प्रसव का दर्द, बस ले गया अस्पताल

बस ड्राइवर की सूझबूझ से एक गर्भवती महिला को समय पर इलाज मिल गया . बस में महिला को प्रसव पीड़ा हुई, तो ड्राइवर सीधा बस को अस्पताल ले गया. जहां महिला को समय पर इलाज मिल गया.

author img

By

Published : Mar 30, 2021, 4:02 PM IST

pregnant woman gets timely treatment
ड्राइवर की सूझबूझ, महिला को मिला इलाज

धार। जिले के रिंगनोद में एक बस ड्राइवर ने मानवता की मिसाल पेश की. एक महिला अपने पति के साथ मजदूरी करके गुजरात से वापस अपने गांव लौट रही थी. बस में ही उसे अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. ऐसे में बस ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए बस को सीधा स्वास्थ्य केंद्र के सामने रोका. महिला को समय पर इलाज मिल गया.

महिला को मिला समय पर इलाज

ड्राइवर की सूझबूझ से महिला को मिला समय पर इलाज

गुजरात से एक बस धार आ रही थी. इसी बस में बड़वानी जिले में रहने वाली अनीता अपने पति के साथ वापस आ रही थी. रास्ते में उसे प्रसव पीड़ा होने लगी. बस ड्राइवर कैलाश सिसोदिया बस को सीधे रिंगनोद स्वास्थ्य केंद्र ले गया. बस में सवार दूसरी महिलाओं की मदद से अनीता को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां महिला की सुरक्षित डिलीवरी हुई.

जिला अस्पताल में इलाज नहीं मिलने से मरीज परेशान, डॉक्टर्स नहीं दे रहे ध्यान

बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं

स्वास्थ्य कर्मी संतोष व्यास ने बताया कि समय से अस्पताल पहुंचने से महिला की डिलीवरी आसानी से हो गई. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. संतोष ने बताया कि बस ड्राइवर ने उन्हें महिला के बारे में पहले ही बता दिया था. छुट्टी होने के बाद भी वो तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए थे.

धार। जिले के रिंगनोद में एक बस ड्राइवर ने मानवता की मिसाल पेश की. एक महिला अपने पति के साथ मजदूरी करके गुजरात से वापस अपने गांव लौट रही थी. बस में ही उसे अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. ऐसे में बस ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए बस को सीधा स्वास्थ्य केंद्र के सामने रोका. महिला को समय पर इलाज मिल गया.

महिला को मिला समय पर इलाज

ड्राइवर की सूझबूझ से महिला को मिला समय पर इलाज

गुजरात से एक बस धार आ रही थी. इसी बस में बड़वानी जिले में रहने वाली अनीता अपने पति के साथ वापस आ रही थी. रास्ते में उसे प्रसव पीड़ा होने लगी. बस ड्राइवर कैलाश सिसोदिया बस को सीधे रिंगनोद स्वास्थ्य केंद्र ले गया. बस में सवार दूसरी महिलाओं की मदद से अनीता को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां महिला की सुरक्षित डिलीवरी हुई.

जिला अस्पताल में इलाज नहीं मिलने से मरीज परेशान, डॉक्टर्स नहीं दे रहे ध्यान

बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं

स्वास्थ्य कर्मी संतोष व्यास ने बताया कि समय से अस्पताल पहुंचने से महिला की डिलीवरी आसानी से हो गई. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. संतोष ने बताया कि बस ड्राइवर ने उन्हें महिला के बारे में पहले ही बता दिया था. छुट्टी होने के बाद भी वो तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.