ETV Bharat / state

उपयंत्री की लापरवाही के चलते बहा तालाब, जिम्मेदारों ने मूंदी आंखें - धार में तालाब बहा

धार जिले के सरदारपुर में उपयंत्री राजेश पवैया द्वारा निर्माण कराया गया तालाब बह गया. तालाब के निर्माण की लागत 48 लाख रुपए है. वहीं इस लापरवाही की जानकारी होने के बाद भी इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

pond breaksout due to negligence of sub-engineer in dhar
उपयंत्री की लापरवाही के चलते बहा तालाब
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 9:56 PM IST

धार। धार जिले के सरदारपुर में आरईएस विभाग द्वारा तत्कालीन उपयंत्री राजेश पवैया की लापरवाही के चलते 48 लाख रुपए से निर्मित तालाब बह गया. जानकारी के बाद भी जिम्मेदारों ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है.

पूर्व में भी समाचारों के माध्यम से आरईएस विभाग के तत्कालीन उपयंत्री राजेश पवैया द्वारा किए गए तालाब निर्माणों की जानकारी तत्कालीन एसडीओ अजमेर सिंह को दी गई थी. इसके बावजूद मनरेगा योजना को पलीता लगाते हुए जॉब कार्ड फ्रीज कर लाखों रुपयों का आहरण कर लिए गया, तालाब में काली मिट्टी की विधिवत लोन्दाई- कुटाई भी आवश्यकतानुसार नहीं की गई, जिसका नतीजा ये हुआ कि करीब 48 लाख की लागत से बना तालाब पानी में बह गया.

धार। धार जिले के सरदारपुर में आरईएस विभाग द्वारा तत्कालीन उपयंत्री राजेश पवैया की लापरवाही के चलते 48 लाख रुपए से निर्मित तालाब बह गया. जानकारी के बाद भी जिम्मेदारों ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है.

पूर्व में भी समाचारों के माध्यम से आरईएस विभाग के तत्कालीन उपयंत्री राजेश पवैया द्वारा किए गए तालाब निर्माणों की जानकारी तत्कालीन एसडीओ अजमेर सिंह को दी गई थी. इसके बावजूद मनरेगा योजना को पलीता लगाते हुए जॉब कार्ड फ्रीज कर लाखों रुपयों का आहरण कर लिए गया, तालाब में काली मिट्टी की विधिवत लोन्दाई- कुटाई भी आवश्यकतानुसार नहीं की गई, जिसका नतीजा ये हुआ कि करीब 48 लाख की लागत से बना तालाब पानी में बह गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.