धार। गंधवानी थाने में पदस्थ दरोगा नरेश सूर्यवंशी को नाबालिग लड़की को किडनैप कर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में कोर्ट में पेश किया गया. यहां न्यायाधीश अंजलि पटेल ने आरोपी नरेश सूर्यवंशी को 26 फरवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
बता दें कि नरेश सूर्यवंशी को उनकी पत्नी ने सरकारी क्वॉर्टर में नाबालिग के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. जिसके बाद दरोगा की पत्नी ने खूब हंगामा किया था. इस मामले में नाबालिग ने पुलिस में शिकायत की थी कि दरोगा नरेश सूर्यवंशी ने उसे अगवा किया और उसके साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया है.
नाबालिग की शिकायत पर गंधवानी पुलिस ने दरोगा नरेश सूर्यवंशी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को इंदौर से गिरफ्तार कर मनावर अपर जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया. जहां पर न्यायाधीश अंजलि पटेल ने आरोपी दरोगा नरेश सूर्यवंशी को 26 फरवरी तक के लिए जेल भेज दिया है.