धार। प्रदेश में कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बावजूद मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसे देखते हुए धार जिले की धरमपुरी पुलिस अब जन जागृति नाटक के जरिए लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रही है. पुलिस नाटक का मंचन कर रही है. जिसमें बताया गया है कि लोग कैसे कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं और कैसे लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंडिंग और सैनिटाइजर का उपयोग कर कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है. इसके लिए पुलिस ने सख्ती के रास्ते छोड़ नाटकीय रास्ता अपना रही है.
ये नाटक धार जिले के धरमपुरी थाने में पदस्थ एएसआई प्रकाश सरोदे ने तैयार किया है. इस नाटक में धरमपुरी थाना प्रभारी परसराम डावर व अन्य थाना स्टाप ने भी किरदार निभाया है. जिसमें कोरोना वायरस और यमराज की प्रमुख भूमिका है. नाटक के पहले भाग के माध्यम में पुलिस ने जनता को ये समझाने की कोशिश की है कि लोग लॉकडाउन ओर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर बेवजह घूमकर कोरोना वायरस का शिकार हो रहे हैं, अपने और अपने परिवार और समाज जनों की जान खतरे में डाल रहे हैं, कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद काल के मुंह में किस तरह समा रहे हैं.
नाटक के दूसरे भाग में धरमपुरी पुलिस ने ये समझाने की कोशिश की है कि आखिर लोग कैसे कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए लॉकडाउन का पालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर, मास्क लगाकर, सैनिटाइजर का उपयोग कर कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकते हैं. अपने परिवार और अपने समाज जनों को सुरक्षित रख सकते हैं.