ETV Bharat / state

तांत्रिक क्रिया करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Tirla Police Station

धार में गड़ा हुआ धन और धन वर्षा कराने के नाम पर धोखा-धड़ी करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 8:56 PM IST

Updated : Oct 26, 2019, 10:26 PM IST

धार। जिले की तिरला थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता मुन्नालाल सोलंकी की शिकायत पर तांत्रिक क्रिया करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल मुन्नालाल सोलंकी आर्थिक रूप से परेशान थे, जिसकी वजह से उनका संपर्क तांत्रिक क्रिया करने वाले पवन नाथ से हुआ. आरोपी पवन नाथ ने मुन्नालाल को गड़ा हुआ धन और धन वर्षा का लालच दिया और कहा कि दो लाख रुपये देने पर दो करोड़ रुपये का गड़ा हुआ धन निकाल कर देगा. लालच में आकर फरियादी फंस गया. उसने आरोपी को 50 हजार रुपये देकर तांत्रिक क्रिया प्रकिया की तैयार कर पूजा-पाठ शुरू कर दी.

तांत्रिक क्रिया करने वाले गिरोह गिरफ्तार


आरोपी पवन तीन और साथियों के साथ तिरला थाना अंतर्गत नलावदा गांव स्थित भेरू मंदिर के पास वाले खेत में बुलाया. हालांकि आरोपी पवन पर मुन्नलाल को शक भी हुआ, जिसके बाद पूरे मामले की जानकारी मुन्नालाल ने तिरला पुलिस को दी. जिस पर कार्रवाई करते हुए तिरला पुलिस और क्राइम ब्रांच पुलिस ने तांत्रिक क्रिया कर गड़ा हुआ धन और धन वर्षा के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को हिरासत में ले लिया.
पुलिस ने आरोपी के पास से 4 मोबाइल फोन, 2 मोटर साइकिल बरामद की है. चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

धार। जिले की तिरला थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता मुन्नालाल सोलंकी की शिकायत पर तांत्रिक क्रिया करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल मुन्नालाल सोलंकी आर्थिक रूप से परेशान थे, जिसकी वजह से उनका संपर्क तांत्रिक क्रिया करने वाले पवन नाथ से हुआ. आरोपी पवन नाथ ने मुन्नालाल को गड़ा हुआ धन और धन वर्षा का लालच दिया और कहा कि दो लाख रुपये देने पर दो करोड़ रुपये का गड़ा हुआ धन निकाल कर देगा. लालच में आकर फरियादी फंस गया. उसने आरोपी को 50 हजार रुपये देकर तांत्रिक क्रिया प्रकिया की तैयार कर पूजा-पाठ शुरू कर दी.

तांत्रिक क्रिया करने वाले गिरोह गिरफ्तार


आरोपी पवन तीन और साथियों के साथ तिरला थाना अंतर्गत नलावदा गांव स्थित भेरू मंदिर के पास वाले खेत में बुलाया. हालांकि आरोपी पवन पर मुन्नलाल को शक भी हुआ, जिसके बाद पूरे मामले की जानकारी मुन्नालाल ने तिरला पुलिस को दी. जिस पर कार्रवाई करते हुए तिरला पुलिस और क्राइम ब्रांच पुलिस ने तांत्रिक क्रिया कर गड़ा हुआ धन और धन वर्षा के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को हिरासत में ले लिया.
पुलिस ने आरोपी के पास से 4 मोबाइल फोन, 2 मोटर साइकिल बरामद की है. चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Intro:गड़ा हुआ धन ओर धन वर्षा कराने के नाम पर धोखा-धड़ी करने वाले गिरोह का तिरला पुलिस ने किया पर्दाफाश ,धार एस.पी आदित्य प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता कर दी मीडिया को जानकारी


Body:तांत्रिक क्रिया कर गड़ा हुआ ओर धन वर्षा करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है, धार जिले की तिरला थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयक्त कार्रवाई करते हुये धार निवासी मुन्नालाल सोलंकी की शिकायत पर तांत्रिक क्रिया कर गढ़ हुआ धन और धन वर्षा करवाने वाले चार आरोपी पवन नाथ,मंगल राव,तंमु राणावत और गोपाल प्रजापत को गिरफ्तार किया है, दरअसल धार निवासी मुन्नालाल सोलंकी पारिवारिक समस्या के कारण आर्थिक रूप से परेशान था और आर्थिक परेशानी के चलते उसका संपर्क पवन नाथ से हुआ, आरोपी पवन नाथ ने मुन्नालाल को गड़ा हुआ धन और धन वर्षा का प्रलोभन दिया और कहा कि वह उससे 2 लाख लेकर दो करोड़ का गड़ा हुआ धन निकाल कर देगा ,पैसे की लालच में आकर फरियादी मुन्नालाल गड़ा हुआ धन निकालने वाले पवन की बातों में फंस गया और उसने आरोपी पवन को 50 हजार देकर तांत्रिक क्रिया कर गड़ा धन निकालने के लिए तैयार किया ,आरोपी पवन ने अपने तीन अन्य साथी मंगल राव, तंमु राणावत और गोपाल प्रजापत के साथ तिरला थाना अंतर्गत ग्राम नलावदा स्थित भेरू मंदिर के समीप खेत में मन्नालाल को बुलाया और वहां पर गड़ा हुआ धन निकालने की झूठी तांत्रिक पूजा पाठ शुरू करेने के नाम पर मुन्नालाल से 1 लाख 50 हजार रुपये मांगे,आरोपी पवन पर मुन्नलाल को शक हुआ ,इसके बाद मन्नालाल ने पूरे मामले की जानकारी तिरला पुलिस को दी ,जिस पर कार्रवाई करते हुए तिरला पुलिस और क्राइम ब्रांच पुलिस ने तांत्रिक क्रिया कर गड़ा हुआ धन और धन वर्षा के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी पवन नाथ ,मंगल राम, तंबू राणावत और गोपाल प्रजापत को गिरफ्तार किया और इनके पास से ,4 मोबाइल फोन ,दो मोटरसाइकिल है और पूजा-पाठ का सामान जप्त किया और चारो आरोपियों खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजने की कार्रवाई करि, जिसकी जानकारी धार एस.पी आदित्य प्रताप सिंह मीडिया को प्रेसवार्ता के दौरान दी।


Conclusion:बाइट-01- आदित्य प्रताप सिंह-धार एस.पी
Last Updated : Oct 26, 2019, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.