धार। मनावर में कोरोना महामारी को हराने और ईद के त्योहार को देखते हुऐ पुलिस प्रशासन द्वारा नगर के प्रमुख मार्गों से फ्लैग मार्च निकाला गया. अनुविभागीय अधिकारी कारणसिंह रावत ने कहा कि, नगर के नागरिकों से निवेदन है कि, शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक जनता लॉकडाउन का पालन करें अपने- अपने घरों से न निकले. ईद घरों में मनाकर प्रशासन को सहयोग करें.
टीआई एमपी वर्मा ने कहा कि, जनता का शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक बाहर निकलाना निषेध है और इसका हर नागरिक पालन करे. फ्लैग दल बल के साथ संवेदनशील क्षेत्र से निकले गए फ्लैग मार्च में एसडीओपी करणसिंह रावत, तहसीलदार सीएस धारवे और पुलिस स्टाफ के साथ थाना प्रभारी मौजूद रहे.