धार। केंद्र सरकार के नए बजट के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी को मंत्री बघेल ने किसान विरोधी बताया है. बघेल का मानना है यदि केंद्र कि सरकार इसी तरह बढ़ाती रही पेट्रोल-डीजल के दाम तो किसान कभी भी उन्नति नहीं कर पायेगा.
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने शुक्रवार को अपना बजट पेश किया. इस बजट में सरकार ने पेट्रोल और डीजल के टैक्स रेट में बढ़ोतरी की है, जिससे पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े. पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी को पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल ने किसान विरोधी बताया है. मंत्री बघेल का कहना है कि देश में किसान को उसकी उपज का उचित दाम नहीं मिल रहा है और मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़ाते ही जा रही है. यदि देश में ऐसे ही पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़ते रहे तो किसान कर्ज के बोझ तले दबता चला जाएगा और वह कभी भी उन्नति नहीं कर पायेगा.