ETV Bharat / state

तहसीलदार और नायब तहसीलदार को हटाने की पटवारी संघ ने की मांग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - Demand for removal of Tehsildar at Manawar Tehsil

मनावर तहसील के तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को हटाने को लेकर मनावर पटवारी संघ ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया है.

पटवारी
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 11:14 PM IST

धार। मनावर तहसील के तहसीलदार चंद्रशेखर धारवे, नायब तहसीलदार हीतेंद्र भावसार और अनुराग जैन को हटाने को लेकर मनावर पटवारी संघ ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया है. पटवारियों का कहना है कि मनावर तहसीलदार और दोनों नायब तहसीलदारों द्वारा पटवारियों को किसी भी कार्य के संबंध में समस्याओं को सुने बिना अभद्र और अव्यवहारिक भाषा का प्रयोग किया जाता है और नौकरी से हटाने की धमकी दी जाती है.

धरने पर बैठे पटवारी

पटवारी मोनिका श्रीवास्तव ने कहा कि नायब तहसीलदार हितेंद्र भावसार और नायब तहसीलदार अनुराग जैन द्वारा महिला पटवारियों के साथ भाषा और व्यवहार ठीक नहीं है. महिला पटवारियों को रात के समय मोबाइल पर मैसेज और फोन किया जाता है. इनके इस प्रकार के व्यवहार के कारण महिला पटवारियों का ऐसे वातावरण में काम करना संभव नहीं है.

इनके यहां पदस्थ होने से लेकर अब तक इस प्रकार के खराब व्यवहार और अभद्र भाषा शैली से त्रस्त होकर पटवारी संघ मनावर द्वारा ज्ञापन दिया गया. साथ ही मांग की गई कि सात दिनों में तहसीलदार और दोनों नायब तहसीलदारों को हटाया जाए. नहीं तो मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आह्वान पर मनावर तहसील के समस्त पटवारी बस्ता रखकर काम बंद कर देंगे. जिसकी जिम्मेदारी शासन की होगी.

धार। मनावर तहसील के तहसीलदार चंद्रशेखर धारवे, नायब तहसीलदार हीतेंद्र भावसार और अनुराग जैन को हटाने को लेकर मनावर पटवारी संघ ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया है. पटवारियों का कहना है कि मनावर तहसीलदार और दोनों नायब तहसीलदारों द्वारा पटवारियों को किसी भी कार्य के संबंध में समस्याओं को सुने बिना अभद्र और अव्यवहारिक भाषा का प्रयोग किया जाता है और नौकरी से हटाने की धमकी दी जाती है.

धरने पर बैठे पटवारी

पटवारी मोनिका श्रीवास्तव ने कहा कि नायब तहसीलदार हितेंद्र भावसार और नायब तहसीलदार अनुराग जैन द्वारा महिला पटवारियों के साथ भाषा और व्यवहार ठीक नहीं है. महिला पटवारियों को रात के समय मोबाइल पर मैसेज और फोन किया जाता है. इनके इस प्रकार के व्यवहार के कारण महिला पटवारियों का ऐसे वातावरण में काम करना संभव नहीं है.

इनके यहां पदस्थ होने से लेकर अब तक इस प्रकार के खराब व्यवहार और अभद्र भाषा शैली से त्रस्त होकर पटवारी संघ मनावर द्वारा ज्ञापन दिया गया. साथ ही मांग की गई कि सात दिनों में तहसीलदार और दोनों नायब तहसीलदारों को हटाया जाए. नहीं तो मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आह्वान पर मनावर तहसील के समस्त पटवारी बस्ता रखकर काम बंद कर देंगे. जिसकी जिम्मेदारी शासन की होगी.

Intro:मनावर तहसील में पदस्थ तहसीलदार चंद्रशेखर धारवे तथा नायब तहसीलदार हीतेंद्र भावसार व अनुराग जैन को हटाने को लेकर मनावर पटवारी संघ ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन दियाBody:धार जिले की मनावर तहसील में पदस्थ चंद्रशेखर धारवे एवं दोनों नायब तहसीलदारों के हटाने को लेकर मनावर पटवारी संघ ने जिला कलेक्टर के नाम मनावर एसडीएम सत्यनारायण दर्रो को ज्ञापन सौंपा पटवारियों का कहना है कि मनावर तहसीलदार एवं दोनों नायब तहसीलदारों द्वारा पटवारियों को किसी भी कार्य के संबंध में समस्याओं को सुने बिना अभद्र एवं अव्यवहारिक भाषाओं का प्रयोग किया जाता है व नौकरी से हटाने की धमकी दी जाती है तो नायब तहसीलदार हितेंद्र भावसार तथा नायब तहसीलदार अनुराग जैन द्वारा महिला पटवारियों के साथ भाषा एवं व्यवहार ठीक नहीं है एवं महिला पटवारियों को रात्रि के समय मोबाइल पर मैसेज एवं फोन किया जाता है कि आज छुट्टी है इनके इस प्रकार के व्यवहार के कारण महिला पटवारियों का ऐसे वातावरण में कार्य करना संभव नहीं है इनके यहां पदस्थ होने से लेकर अब तक इस प्रकार का लगातार खराब व्यवहार अभद्र भाषा शैली से त्रस्त एवं व्याकुल होकर पटवारी संघ मनावर द्वारा ज्ञापन दिया गया व मांग की गई थी 7 दिवस में तहसीलदार तथा दोनों नायब तहसीलदार को हटाया जाए अन्यथा 8 दिवस में मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आह्वान पर मनावर तहसील के समस्त पटवारी बस्ता रखकर काम बंद कर देंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन स्वयं की होगी

बाइट-01-सत्यनारायण दर्रो एसडीएम
बाइट-02-ओंकारलाल रावत पटवारी संघ अध्यक्ष
बाइट-03-मोनिका श्रीवास्तव पटवारीConclusion:धार जिले की विधानसभा मनावर तहसील में पदस्थ तहसीलदार चंद्रशेखर धारवे एवं दोनों नायब तहसीलदार हितेंद्र भावसार व अनुराग जैन को सात दिवस में हटाने को लेकर पटवारी संघ ने कलेक्टर महोदय के नाम एसडीएम सत्यनारायण दर्रो को ज्ञापन सौंपा नही तो 8 वे दिवस मनावर समस्त पटवारी बस्ता रखकर काम बंद करने की चेतावनी दी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.