ETV Bharat / state

सड़क हादसे का शिकार हुआ चारपहिया वाहन, 14 लोग घायल, 7 की हालत गंभीर

ओवर लोडिंग के चलते वाहन पलटने से हुए हादसों के कई मामले सामने आए हैं, मंडला में एक चार पहिया वाहन खाया पलटी जिसमें 14 लोग घायल हो गए.

author img

By

Published : Jun 22, 2019, 10:33 AM IST

ओवर लोडिंग के चलते पलटा वाहन


धार। मनावर अंतर्गत सिंघाना रोड सेमल्दा फाटे पर चारपहिया वाहन पलट गया. इस हादसे में 14 लोग घायल हो गए, जिसमें महिलाएं,पुरुष और बच्चे शामिल हैं. हादसे की वजह वाहन में ओवरलोडिंग बताई जा रही है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

ओवर लोडिंग के चलते पलटा वाहन

⦁ हाट बाजार से खरीदी कर घर वापस जा रहे थे ग्रामीण
⦁ वाहन में सवार थे 25 से 30 लोग
⦁ घायलों में सात लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है
⦁ घायलों को बड़वानी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया
⦁ मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे
⦁ विधायक का कहना ट्रैफिक और अतिक्रमण के चलते हुआ हादसा


धार। मनावर अंतर्गत सिंघाना रोड सेमल्दा फाटे पर चारपहिया वाहन पलट गया. इस हादसे में 14 लोग घायल हो गए, जिसमें महिलाएं,पुरुष और बच्चे शामिल हैं. हादसे की वजह वाहन में ओवरलोडिंग बताई जा रही है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

ओवर लोडिंग के चलते पलटा वाहन

⦁ हाट बाजार से खरीदी कर घर वापस जा रहे थे ग्रामीण
⦁ वाहन में सवार थे 25 से 30 लोग
⦁ घायलों में सात लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है
⦁ घायलों को बड़वानी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया
⦁ मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे
⦁ विधायक का कहना ट्रैफिक और अतिक्रमण के चलते हुआ हादसा

Intro:रिपोर्टर अशोक पाटीदार विधानसभा मनावर
Mp-dhr-manawar-vahan palta-ashok patidar-21.06.19
Mo.8966927730
बाइक को बचाने में चार पहिया वाहन खाया पलटी 14 महिला पुरुष एवं बच्चे घायल चार गंभीर घायलों को जिला बड़वानी अस्पताल किया रेफर बाजार हाटकर ग्रामीण अपने गांव जा रहे थे कि रास्ते में वाहन पलटी खा गयाBody:धार - थाना मनावर अंतर्गत सिंघाना रोड सेमल्दा फाटे पर बाइक को बचाने में 4 पहिया वाहन खाया पलटी जिसमें सवार 14 महिला पुरुष एवं बच्चे हुए घायल हुए जिन्हें 108 व डायल हंड्रेड की मदद से मनावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया जिसमें 4 गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला बड़वानी अस्पताल रेफर किया आपको बता दें कि आज मनावर का हाट बाजार लगता है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र से ग्रामीण रोज मर्रा की खरीदी कर वापस अपने घर जा रहे थे 4 पहिया में सवार लगभग 25 से 30 महिला पुरुष एवं बच्चे बैठे थे जिसमें 14 महिला पुरुष एवं बच्चों को सर पेर हाथ में चोट आई है जिसमें चार गंभीर घायलों को जिला बड़वानी अस्पताल रेफर किया गया घटना की सूचना मिलते ही मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा घायलों की स्थिति देखने अस्पताल पहुंचे वहीं विधायक का कहना है कि ट्राफीक व अतिक्रमण को लेकर यह हादसा हुआ है मगर आपको बता दें कि यह हादसे लोडेड वाहन में अधिक संख्या में जनता को बिठाया जाता है जो आए दिन हादसों को निमंत्रण देते हैं वही आरटीओ का इन वाहनों पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता जिसका खामियाजा यहां की जनता को भुगतना पड़ता है जो आज वाक्य सामने भी आ गया है मनावर गांधी चौराहे पर देखा जाए तो 20 से 25 पिकअप वाहन रोज गुजरते हैं जिसमें ठूस ठूस कर लोगों को इन वाहनों में भर कर लेजाया जाता है मगर पुलिस प्रशासन चाहता है कि बड़ा हादसा हो और कार्रवाई करें
बाइट-01-डॉ हीरालाल अलावा एमएलए मनावर
बाइट-02-डॉ जीआर चौहान सीबीएमओ मनावरConclusion:धार - बाइक को बचाने में चार पहिया पिकअप वाहन खाया पलटी पिकअप वाहन में लगभग 25 से 30 महिला पुरुष एवं बच्चे बैठे थे जिसमें 14 महिला पुरुष एवं बच्चे घायल हुए जिसमें चार गंभीर घायल हुए जिन्हें जिला बड़वानी अस्पताल रेफर किया गया थाना मनावर के सिंघाना रोड से सेमल्दा फाटा की घटना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.