धार। जिले के मनावर में आदिवासी संस्कृति के सबसे बड़े पर्व भगोरिया उत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर मनावर विधायक हीरालाल अलावा ने मांदल बजाकर उसकी ताल पर जमकर झूमे.
विधायक हीरालाल अलावा ने बताया कि भगोरिया आदिवासी परंपरा का काफी पुराना पर्व है. होली के पहले आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में जहां भी बाजार पड़ता है उस दिन वहां पर आदिवासी समाज के लोग होली के लिए पूजन सामग्री खरीदते हैं, गुलाल खरीदते हैं और बड़ी-बड़ी मांदल बजाकर झूमते हैं.
आदिवासी बहुल जिलों में आदिवासी संस्कृति के सबसे बड़े पर्व भगोरिया का आयोजन किया जाता है. जिन में आदिवासी समाज के लोग मांदल की ताल पर झूमते हैं और भगोरिया का आनंद लेते, बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग एकत्रित हो कर भगोरिया का आयोजन करते हैं.