धार। अनलॉक-1 के बाद धार जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है, अब एक और व्यक्ति की कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जबकि राहत की खबर ये है कि सात मरीज कोरोना वायरस से जंग जीतकर अपने घर लौटे हैं, जिसके बाद धार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 हो चुकी है.
30 जून तक धार में 3434 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 178 लोगों की संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है और बाकी 2993 लोगों की कोरोना से संक्रमित होने की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है. कोरोना वायरस की संक्रमण की वजह से धार जिले में 6 मौतें भी हो चुकी हैं. जिले में 144 लोगों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
जिले में कोरोना संक्रमित 30 एक्टिव मरीजों में से 27 का उपचार धार में चल रहा है, जबकि तीन मरीजों का उपचार जिले के बाहर किया जा रहा है, उपचारत मरीजों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है, उम्मीद है कि वो भी जल्द कोरोना वायरस से जंग जीत कर अपने घर लौटेंगे.