धार । जिले में ज्यादा बारिश होने के चलते शनिवार को इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 47 धुलेट के पास जर्जर संकरी पुलिया पर करीब 3 फीट ऊपर से पानी बहने लगा, जिससे वाहनों की आवाजाही रुक गई. इंदौर से दाहोद जा रहे वाहन चालक दिनेश भाई ने बताया कि करीब 4 घंटे से वे जाम में फंसे हुए हैं.
पुलिया के ऊपर से पानी जा रहा था, जिससे उन्होंने गाड़ी वहीं रोक दी. राष्ट्रीय राजमार्ग 47 पर अधूरे पड़े रास्ते में यह जर्जर पुलिया आती है. बारिश में अक्सर पुलिया के ऊपर से पानी निकलने से पुलिया संकरी और उसमें गड्ढे होने से जाम लग जाता है. पुलिया पर दो वाहन एक साथ नहीं निकल पाते हैं. पुलिस प्रशासन को मामले की सूचना मिलने के बाद जाम को खुलवाया गया.