धार। सरदारपुर के अमझरा क्षेत्र में बीते दिनों संदिग्ध परिस्थिति में मिली नारायण नाम के युवक की लाश के मामले में नया खुलासा हुआ है. ये मामला हत्या का निकला और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. लाश मिलने के बाद उसका पोस्टमार्टम किया गया, जिसकी रिपोर्ट में साफ हुआ कि नारायण की हत्या की गई थी.
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी आदित्य प्रताप ने मामले की जांच के लिए एक टीम गठित करने के निर्देश दिए थे. एसपी के निर्देशन में बनी टीम में शामिल अधिकारियों ने जब मामले की बारीकी से जांच की तो पता चला कि नारायण का धौला गांव में रहने वाले संतोष और मुकेश से विवाद हो गया था. ये विवाद शराब के नशे में हुआ था.
विवाद का बदला लेने के इरादे से आरोपियों ने साजिश के तहत जंगल जा रहे नारायण की गला दबाकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. घटना के बाद पहले तो मामला सुसाइड का लग रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस गंभीर हुए मामले में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वारदात में उपयोग की गई मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.