धार। मनावर नगर पालिका अध्यक्ष के पति शिवराम पाटीदार के खिलाफ महिला पार्षद से गाली-गलौच और बदतमीजी करने का मामला दर्ज कराया गया है. महिला पार्षद का आरोप है कि झूमाझटकी में उसके हाथों में चोटें आई हैं.
शिवराम पाटीदार ने कुछ दिनों पूर्व भी आदिवासी महिला के साथ छेड़खानी की थी. शिवराम पाटीदार के खिलाफ ST/SC का मामला चल रहा है, जिसमें धार की विशेष न्यायालय ने उन्हें जेल भेजा था, वह अभी जमानत पर है.
इस मामले में धार कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने बताया कि शिवराम पाटीदार नगर पालिका अध्यक्ष का पति है, वह नगर पालिका के कार्य में हस्तक्षेप नहीं कर सकता. अगर ऐसा करता है तो जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी, की जाएगी.