धार। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसी क्रम में धार सांसद छतर सिंह दरबार ने गांधी संकल्प यात्रा निकाली, यात्रा में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रंजना बघेल और धार जिले के बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए.
धार के मनावर से गांधी संकल्प यात्रा की शुरुआत की और नगर भ्रमण करते हुए मनावर के शासकीय अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने शासकीय अस्पताल परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया. सांसद दरबार ने गांव में गांधी संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए गांधीजी के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के सपने को पूरा करने के साथ में स्वराज भारत और पॉलिथीन मुक्त भारत का संदेश दिया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी महात्मा गांधी के संकल्प को पूरा करने के लिए हर दिन आगे बढ़ रही है.