धार। धार के सरदारपुर विधानसभा के ग्राम बरमंडल में चिकनपॉक्स से 12 से अधिक बच्चे पीड़ित है. जिसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ग्राम बरमंडल पहुंचा. जहां उन्होंने घर-घर जाकर चिकनपॉक्स से पीड़ित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चिकनपॉक्स से पीड़ित बच्चे के परिजनों को खाने-पीने और घर की साफ सफाई रखने जैसी प्राथमिक सावधानियां बरतने की सलाह दी है. वहीं चिकनपॉक्स पीड़ित एक बच्चे को उचित उपचार के लिए सरदारपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया है, बाकि बच्चों की हालत सामान्य है.