धार। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कुक्षी पहुंचे. यहां उन्होंने पेसा अधिनियम की जानकारी दी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, यह एक्ट जनजाति समुदाय को और मजबूत करेगा. जल जमीन और जंगल की इस एक्ट से रक्षा होंगी. ग्राम सभा से गांव और शक्तिशाली होंगे. सीएम ने पेसा नियमों और अधिकारों के प्रति जागरूकता के लिए कुक्षी में जननायक क्रांतिकारी टंट्या मामा गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ प्रदेश में सभी आदिवासी विकासखंडों घूमेगा और लोगों को जागरूक करेगा. इस यात्रा का समापन 4 दिसंबर को पातालपानी में होगा.
-
मेरे जनजातीय भाई-बहनों पेसा एक्ट आपके हित में है, यह आपको सशक्त बनाने वाला एक्ट है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज धार के कुक्षी में आयोजित 'पेसा जागरूकता सम्मेलन' में सहभागिता की। https://t.co/Mwriyxakf7 https://t.co/m2fpg9Swl1 pic.twitter.com/UyyZbxcLXc
">मेरे जनजातीय भाई-बहनों पेसा एक्ट आपके हित में है, यह आपको सशक्त बनाने वाला एक्ट है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 20, 2022
आज धार के कुक्षी में आयोजित 'पेसा जागरूकता सम्मेलन' में सहभागिता की। https://t.co/Mwriyxakf7 https://t.co/m2fpg9Swl1 pic.twitter.com/UyyZbxcLXcमेरे जनजातीय भाई-बहनों पेसा एक्ट आपके हित में है, यह आपको सशक्त बनाने वाला एक्ट है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 20, 2022
आज धार के कुक्षी में आयोजित 'पेसा जागरूकता सम्मेलन' में सहभागिता की। https://t.co/Mwriyxakf7 https://t.co/m2fpg9Swl1 pic.twitter.com/UyyZbxcLXc
पेसा एक्ट किसी के खिलाफ नहीं: मुख्यमंत्री ने कहा कि, मध्यप्रदेश में पेसा एक्ट लागू होने के बाद उन्हें कई फायदे होंगे. आज में कुक्षी में भाषण देने नहीं पेसा अधिनियम की जानकारी देने आया हूं.पेसा एक्ट लागू हो जाने से ग्राम सभा अब बहुत अधिक शक्तिशाली हो गई है. पेसा एक्ट किसी के खिलाफ नहीं है. सामाजिक समरसता के साथ ये सभी के हितार्थ है. सीएम ने कहा कई लोग लालच में छल-कपट से आदिवासी बिटिया से शादी कर लेते हैं. उसके नाम से जमीन खरीद लेते हैं, लेकिन अब ये नहीं होगा.
नहीं चलेगा धर्मांतरण का कुचक्र: मध्यप्रदेश की धरती पर धर्मांतरण का कुचक्र नहीं होने देंगे. छल-कपट कर बेटी से शादी कर जमीन हड़पने का काम मध्यप्रदेश की धरती पर हम नहीं होंगे देंगे. ग्राम सभा फिर से जमीन की खरीदी बिक्री को निरस्त कर सकेगी. यदि यह पता चलता है कि किसी ने छल से जमीन नाम करवा ली है, तो ग्रामसभा उस जमीन को वापस करवाएगी.
-
पेसा जागरूकता सम्मेलन। #Kukshi #मध्यप्रदेश_पेसा_एक्ट #MPkaJanjatiyaGaurav https://t.co/vrpkSqvp0q
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पेसा जागरूकता सम्मेलन। #Kukshi #मध्यप्रदेश_पेसा_एक्ट #MPkaJanjatiyaGaurav https://t.co/vrpkSqvp0q
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 20, 2022पेसा जागरूकता सम्मेलन। #Kukshi #मध्यप्रदेश_पेसा_एक्ट #MPkaJanjatiyaGaurav https://t.co/vrpkSqvp0q
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 20, 2022
ग्रामसभा होगी सशक्त: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, इस एक्ट में अनुसूचित क्षेत्रों की ग्रामसभा को सशक्त बनाया गया है. बाजार-मेलों का प्रबंधन ग्रामसभा करेगी तो ग्राम विकास की कार्ययोजना भी वही बनाएगी. जनजाति वर्ग के व्यक्ति की भूमि पर किसी गैर जनजाति व्यक्ति ने अनधिकृत कब्जा कर रखा है तो ग्रामसभा को उसे हटवाकर मूल व्यक्ति को दिलाने का अधिकार दिया गया है. ग्रामसभा की सहमति के बिना अनुसूचित क्षेत्रों में नई शराब दुकान नहीं खुलेगी. भूमि अधिग्रहण के पहले भी सहमति लेनी होगी.
धर्मांतरण पर सख्त शिवराज, चेतावनी देते हुए कहा- MP की धरती पर नहीं चलने देंगे यह षड़यंत्र
तहसीलों के चक्कर से मिलेगा छुटकारा: स्थानीय पुलिस स्टेशन में ग्राम के व्यक्ति से संबंधित कोई भी प्राथमिक सूचना दर्ज होती है तो इसके सूचना ग्रामसभा को देनी होगी. पटवारी और बीट गार्ड गांव की जमीन और वन क्षेत्र के नक्शे, खसरे आदि ग्रामसभा को हर साल उपलब्ध कराएंगे. इससे गांव का रिकार्ड लेने बार-बार तहसीलों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. राजस्व अभिलेखों में गड़बड़ी पर ग्रामसभा को उसमें सुधार की अनुशंसा करने का अधिकार होगा.