ETV Bharat / state

गजब हो गया : 20 से ज्यादा बदमाशों ने चुरा ली 100 बकरियां, ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपी लिस्ट - Ringaud Outpost Area Dhar

बकरी चरवाहे से 20 से 25 बदमाशों ने हथियारों से लैस होकर 100 से ज्यादा बकरी चुरा ली. पढ़िए पूरी खबर

20 से ज्यादा बदमाशों ने चुरा ली 100 बकरियां
20 से ज्यादा बदमाशों ने चुरा ली 100 बकरियां
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 5:22 PM IST

धार। जिले के सरदारपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. आपने कई बड़ी-बड़ी चोरियां देखीं होंगी. आपने ये भी सुना होगा कि 20 से 25 बदमाश नकदी से लेकर जेवरात चुरा ले गए. लेकिन ये खबर थोड़ी अलग है. दरअसल 20 से 25 बदमाश हथियारों से लैस होकर पहुंच गए बकरी चरवाहे के पास और उसकी 100 से ज्यादा बकरी चुरा ले गए.

20 से ज्यादा बदमाशों ने चुरा ली 100 बकरियां
20 से ज्यादा बदमाशों ने चुरा ली 100 बकरियां

मामला मामला रिंगनोद चौकी क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि रिंगनोद के मजरे करमदिया से जामदा भूतिया के अज्ञात 20 से 25 बदमाशों ने हथियारों से लैस होकर करीब 100 से अधिक बकरी ले जाने में सफल रहे. ग्राम करमदिया के बकरी चरवाहों और ग्रामीणों ने चुराई गई बकरी की लिस्ट देकर बताया कि हम ग्रामीणों की 100 से अधिक बकरी अज्ञात बदमाश ले जाने में सफल रहे. जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. रिंगनोद चौकी प्रभारी एनएस दंडोतिया ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंच चुका था. फिलहाल पुलिस अब जांच में जुट गई है.

धार। जिले के सरदारपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. आपने कई बड़ी-बड़ी चोरियां देखीं होंगी. आपने ये भी सुना होगा कि 20 से 25 बदमाश नकदी से लेकर जेवरात चुरा ले गए. लेकिन ये खबर थोड़ी अलग है. दरअसल 20 से 25 बदमाश हथियारों से लैस होकर पहुंच गए बकरी चरवाहे के पास और उसकी 100 से ज्यादा बकरी चुरा ले गए.

20 से ज्यादा बदमाशों ने चुरा ली 100 बकरियां
20 से ज्यादा बदमाशों ने चुरा ली 100 बकरियां

मामला मामला रिंगनोद चौकी क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि रिंगनोद के मजरे करमदिया से जामदा भूतिया के अज्ञात 20 से 25 बदमाशों ने हथियारों से लैस होकर करीब 100 से अधिक बकरी ले जाने में सफल रहे. ग्राम करमदिया के बकरी चरवाहों और ग्रामीणों ने चुराई गई बकरी की लिस्ट देकर बताया कि हम ग्रामीणों की 100 से अधिक बकरी अज्ञात बदमाश ले जाने में सफल रहे. जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. रिंगनोद चौकी प्रभारी एनएस दंडोतिया ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंच चुका था. फिलहाल पुलिस अब जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.