धार। जिले के सरदारपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. आपने कई बड़ी-बड़ी चोरियां देखीं होंगी. आपने ये भी सुना होगा कि 20 से 25 बदमाश नकदी से लेकर जेवरात चुरा ले गए. लेकिन ये खबर थोड़ी अलग है. दरअसल 20 से 25 बदमाश हथियारों से लैस होकर पहुंच गए बकरी चरवाहे के पास और उसकी 100 से ज्यादा बकरी चुरा ले गए.
मामला मामला रिंगनोद चौकी क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि रिंगनोद के मजरे करमदिया से जामदा भूतिया के अज्ञात 20 से 25 बदमाशों ने हथियारों से लैस होकर करीब 100 से अधिक बकरी ले जाने में सफल रहे. ग्राम करमदिया के बकरी चरवाहों और ग्रामीणों ने चुराई गई बकरी की लिस्ट देकर बताया कि हम ग्रामीणों की 100 से अधिक बकरी अज्ञात बदमाश ले जाने में सफल रहे. जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. रिंगनोद चौकी प्रभारी एनएस दंडोतिया ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंच चुका था. फिलहाल पुलिस अब जांच में जुट गई है.