धार। सरदार सरोवर बांध का लगातार जल स्तर बढ़ने से धार जिले के 192 गांव और धरमपुरी पूर तरह से डूब गया है. नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने मोटर बोट से डूब प्रभावित गांवों का दौरा किया. इस दौरान मंत्री ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात सरकार पर जमकर निशाना साधा. उनका कहना है कि गुजरात के सीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मध्यप्रदेश को डूबाकर जन्मदिन का उपहार देना चाहते है.
मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी सरदार सरोवर बांध के कारण डूब प्रभावित क्षेत्र के लोगों को डुबाने के लिए दोषी ठहराया है. उनका कहना कि शिवराज सरकार ने मोदी सरकार में अपने नंबर बढ़ाने के लिए सरदार सरोवर बांध से डूब प्रभावित क्षेत्र के लोगों को जीरो बैलेंस बता कर आदर्श पुनर्वास नीति के तहत विस्थापित करने के झूठे प्रमाण प्रस्तुत किए थे.
सुरेंद्र सिंह का कहना है कि अगर आज भी सरदार सरोवर बांध से डूब प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया जाए, तो उस में हुए सर्वे में कई तरीके की गलतियां देखने को मिलेगी. इसके बावजूद भी मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरदार सरोवर बांध के कारण डूब प्रभावित क्षेत्र के लोगों का आदर्श पुनर्वास नीति के तहत विस्थापित होने का दावा किया.