धार। जिले की कुक्षी विधानसभा क्षेत्र के चंदनखेड़ी गांव में नर्मदा किनारे जिस स्थान पर लंकापति रावण के पुत्र मेघनाद ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए तपस्या की थी, उस स्थान पर पर्यटन की दृष्टि से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए डेढ़ करोड़ की लागत से नर्मदा नदी पर मेघनाद घाट का निर्माण पर्यटन विभाग करने जा रहा है.
वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार, पर्यटन विभाग के माध्यम से नर्मदा नदी के किनारे स्थित पौराणिक मान्यता प्राप्त स्थलों पर पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर दे रहा है. इसी कड़ी में मेघनाद घाट पर डेढ़ करोड़ की लागत से सुंदर घाट और पर्यटकों के रुकने के लिए होटल और मोटर बोर्ड एवं अन्य वाटर एडवेंचर एक्टिविटी के लिए विशेष कार्य करेगा. जिसके लिए भूमि पूजन किया गया है.पर्यटन मंत्री ने दिया कमलनाथ को विशेष धन्यवादआने वाले दिनों में मेघनाथ घाट पर पर्यटकों का जमावड़ा लगेगा और इस क्षेत्र के लोगों को इसके माध्यम से रोजगार मिलेगा. वहीं पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को मेघनाद घाट पर डेढ़ करोड़ की लागत से मेघनाद घाट और नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिए विश्राम ग्रह कि सुविधा देने के लिए कुक्षी विधानसभा क्षेत्र की ओर से विशेष धन्यवाद दिया है.