धार। शराब माफियाओं के खिलाफ आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. मंगलवार को टीम ने धामनोद थाने के छोटी बुटी में कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की 200 भट्टियां नष्ट की. साथ ही बड़ी संख्या में शराब बनाने की सामग्री जब्त की है. आबकारी सहायक आयुक्त यशवंत धनोरा ने बताया कि बड़ी बुटी और छोटी बुटी आगरा मुंबई हाईवे पर स्थित है. करीब दस किलोमीटर क्षेत्र में बसी बस्ती में बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाने का धंधा चल रहा था. जिसके खिलाफ आबकारी विभाग ने कार्रवाई की है.
23 लाख 40 हजार रुपए की सामग्री ज़ब्त
मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर विभाग की टीम ने दबिश देकर 40 हजार किलो महुआ लहान नष्ट किया. साथ ही लगभग 23 लाख 40 हजार रुपए की सामग्री ज़ब्त की है. ईटीवी भारत से चर्चा में धनोरा ने कहा कि शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.