धार। जिले के मास्टरपुरा गांव में इन दिनों तेंदुए का आतंक छाया हुआ है, लेकिन अभी तक उसका रेस्क्यू ऑपरेशन सफल नहीं हो सका है. वन विभाग की टीम उसे पकड़ने की लगातार कोशिश कर रही है. बता दें कि तेंदुए ने कल एक महिला समेत 4 गांववालों को भी घायल कर दिया था. फिलहाल धरमपुरी अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है.
कुएं से रेस्क्यू करने के दौरान फिर से भाग गया तेंदुआ, दहशत में लोग - रालामंडल टीम
दहशत का पर्याय बना तेंदुआ वन विभाग के रेस्क्यू के दौरान एक बार फिर भाग गया. वो लगातार वन विभाग की टीम को छका रहा है, इधर लोग तेंदुए के नहीं पकड़े जाने से दहशत में हैं.
तेंदुए को रेस्क्यू करती टीम
धार। जिले के मास्टरपुरा गांव में इन दिनों तेंदुए का आतंक छाया हुआ है, लेकिन अभी तक उसका रेस्क्यू ऑपरेशन सफल नहीं हो सका है. वन विभाग की टीम उसे पकड़ने की लगातार कोशिश कर रही है. बता दें कि तेंदुए ने कल एक महिला समेत 4 गांववालों को भी घायल कर दिया था. फिलहाल धरमपुरी अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है.
Intro:रेस्क्यू टीम की पकड़ से बाहर खूंखार तेंदुवा, अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन बंद, सर्चिंग में जुटा रेस्क्यू अमला,
Body:शुक्रवार सुबह धार जिले के ग्राम काकड़दा के मास्टरपुरा में खूंखार तेंदुए ने चार ग्रामीणों पर जानलेवा हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल किया था जिनका उपचार धरमपुरी के सरकारी अस्पताल में जारी है तेंदुआ देखे जाने की सूचना पर धार जिले का वन विभाग का अमला मौके पर पहुँचा, जिसने तेंदुवे की पुष्टि होने पर उसके रेस्क्यू आपरेशन के लीए इंदौर रालामंडल कि रेस्क्यू टीम को तेंदुवे के रेस्कयू ऑपरेशन के लिये मौके पर बुलाया, जिसने शुक्रवार दोपहर से रात 8 बजे तक तेंदुवे का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा , रेस्क्यू टीम ने घनी झाड़ियों में छुपे तेंदुवे को बाहर निकालने के लिए कभी लबे बॉस कि सहायता ली ,तो कभी जे.सी.बी की सहायता से घनी झाड़ियों में छुपे तेंदुवे को पकड़ने का प्रयास किया ,इस प्रयास में तेंदुआ कुएं में भी जा गिरा जिससे खटिया के सहारे रेस्क्यू टीम ने कुएं से बाहर निकाल कर उसे पकड़ने का प्रयास किया पर वह शातिर तेंदुवा इंदौर रालामंडल कि रेस्क्यू टीम को छकाते रहा, खूंखार तेंदुवा रेस्क्यू टीम की पकड़ में नहीं आया, रेस्क्यू करते-करते धीरे-धीरे अंधेरा होने लगा जिसके चलते रेस्क्यू टीम को तेंदुए का रेस्क्यू ऑपरेशन बंद करना अंधेरा होने की स्थिति में तेंदुवे का सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया , तेंदुए के नहीं पकड़े जाने के चलते ग्राम काकड़दा के मास्टरपूरा के ग्रामीणों में भय का माहौल है वहीं तेंदुवे का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने वाले वनपाल शेर सिंह का मानना है कि अंधेरे में तेंदुए के रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आती है वही जिस जगह तेंदुआ छुपा है वहां घनी झाड़ियों ओर उसके पास पानी से भरा गहरा कुआ भी है यदि तेंदुवे को ट्रेंकुलाइज किया जाता तो उसकी जान भी कुएं में गिरने से जा सकती है इसके लिए तेंदुवे को फिजिकल रूप से रेस्क्यू कर पकड़ने का प्रयास किया जा रहा था जिसमें समय लगा और अभी अंधेरा हो गया है और अंधेरा होने की स्थिति में तेंदुए का सर्च ऑपरेशन किया जाएगा वन विभाग कि टीम रात भर मौके पर ही तैनात रहैगी, वही सुबह अनुकूल स्थिति होने पर तेंदुवे का रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरू किया जाएगा।
Conclusion:बाइट-01-शेर सिंह कटारे -वनपाल- रीजनल रेस्क्यू टीम
Body:शुक्रवार सुबह धार जिले के ग्राम काकड़दा के मास्टरपुरा में खूंखार तेंदुए ने चार ग्रामीणों पर जानलेवा हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल किया था जिनका उपचार धरमपुरी के सरकारी अस्पताल में जारी है तेंदुआ देखे जाने की सूचना पर धार जिले का वन विभाग का अमला मौके पर पहुँचा, जिसने तेंदुवे की पुष्टि होने पर उसके रेस्क्यू आपरेशन के लीए इंदौर रालामंडल कि रेस्क्यू टीम को तेंदुवे के रेस्कयू ऑपरेशन के लिये मौके पर बुलाया, जिसने शुक्रवार दोपहर से रात 8 बजे तक तेंदुवे का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा , रेस्क्यू टीम ने घनी झाड़ियों में छुपे तेंदुवे को बाहर निकालने के लिए कभी लबे बॉस कि सहायता ली ,तो कभी जे.सी.बी की सहायता से घनी झाड़ियों में छुपे तेंदुवे को पकड़ने का प्रयास किया ,इस प्रयास में तेंदुआ कुएं में भी जा गिरा जिससे खटिया के सहारे रेस्क्यू टीम ने कुएं से बाहर निकाल कर उसे पकड़ने का प्रयास किया पर वह शातिर तेंदुवा इंदौर रालामंडल कि रेस्क्यू टीम को छकाते रहा, खूंखार तेंदुवा रेस्क्यू टीम की पकड़ में नहीं आया, रेस्क्यू करते-करते धीरे-धीरे अंधेरा होने लगा जिसके चलते रेस्क्यू टीम को तेंदुए का रेस्क्यू ऑपरेशन बंद करना अंधेरा होने की स्थिति में तेंदुवे का सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया , तेंदुए के नहीं पकड़े जाने के चलते ग्राम काकड़दा के मास्टरपूरा के ग्रामीणों में भय का माहौल है वहीं तेंदुवे का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने वाले वनपाल शेर सिंह का मानना है कि अंधेरे में तेंदुए के रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आती है वही जिस जगह तेंदुआ छुपा है वहां घनी झाड़ियों ओर उसके पास पानी से भरा गहरा कुआ भी है यदि तेंदुवे को ट्रेंकुलाइज किया जाता तो उसकी जान भी कुएं में गिरने से जा सकती है इसके लिए तेंदुवे को फिजिकल रूप से रेस्क्यू कर पकड़ने का प्रयास किया जा रहा था जिसमें समय लगा और अभी अंधेरा हो गया है और अंधेरा होने की स्थिति में तेंदुए का सर्च ऑपरेशन किया जाएगा वन विभाग कि टीम रात भर मौके पर ही तैनात रहैगी, वही सुबह अनुकूल स्थिति होने पर तेंदुवे का रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरू किया जाएगा।
Conclusion:बाइट-01-शेर सिंह कटारे -वनपाल- रीजनल रेस्क्यू टीम