धार। चुनाव के समय कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद ग्राम पंचायत स्तर पर गौशाला खोलने का वादा किया था. अपने इसी वादे को पूरा करने कमलनाथ सरकार एक्शन मोड में आ गई है. मध्यप्रदेश में जल्द ही गौवंश को सुरक्षित और संरक्षित करने का काम प्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा किया जाएगा. बता दें ग्राम पंचायत स्तर पर गौशाला खोलने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. गौशालाओं के लिए जमीन आवंटन का काम भी पूरा कर लिया गया है.
ये है पूरा मामला
⦁ गौशाला खोलने के लिए 4 जून को डी.पी.आर बनी थी और अब गौशालाओं के लिए जमीन आवंटन का काम भी तेजी से चल रहा है.
⦁ धार के 13 अलग-अलग ब्लॉकों में 13 गौशालाओं का निर्माण शासन की ओर से किया जा रहा है.
⦁ नालछा और सरदारपुर को छोड़ जिले के अन्य 11 ब्लॉकों में गौशालाओं के लिए जमीन का आवंटन भी हो चुका है.
⦁ गौशाला निर्माण के लिए शासन की स्वीकृति भी जल्द मिल जाएगी.
⦁ ग्राम पंचायत के माध्यम से गौशाला का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.
⦁ ग्राम पंचायत स्तर पर खुलने वाले गौशालाओं का संचालन स्वयं सहायता समूह सदस्यों द्वारा किया जाएगा.
⦁ एक गौशाला पर कमलनाथ सरकार 29 लाख 62 हजार से अधिक की राशि खर्च करेगी.
⦁ 1 एकड़ में गौशाला के लिए टिन शेड का निर्माण किया जाएगा, प्रत्येक गौशाला में 100 गौवंश पालने की व्यवस्था की जाएगी.
⦁ बाकी बचे भूमि पर गौवंश के लिये खुले चरनई स्थल एवं भूषा भंडारण, पानी की व्यवस्था रहेगी.
⦁ गौवंश की स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिस ब्लॉक में गौशाला का निर्माण होगा, उस ब्लाक का पशु चिकित्सक शासन के नियमानुसार गौवंश का स्वास्थ्य परीक्षण करेगा.