धार। जिले की मनावर विधानसभा के समाजसेवी और भाजपा नेता गोपाल कन्नौज ने 9वें वर्ष कांवड़ यात्रा निकाली. हर साल इस गोपाल कन्नौज की कांवड़ यात्रा में 40 से 50 हजार महिला पुरुष और बच्चे शामिल होते थे और सभी को हनुमत्तेसर मंदिर में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक के बाद खुद के निजी खर्च पर भोजन प्रसादी करवाते थे. इस बार कोरोना के कारण इस कार्यक्रम को सादगी के साथ आयोजित किया गया.
इस साल कोरोना महामारी का असर कांवड़ यात्रा पर भी देखने को मिला. इस बार कांवड़ यात्रा पर बाकानेर नगर के लोगों ने ढोल ताशों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए फूल बरसा कर नगर में उनका जोरदार स्वागत किया. कांवड़ यात्रा में लोगों द्वारा नौनिहालों को राम, सीता-माता, लक्ष्मण ओर बजरंग बली का वेशभूषा में रथ पर बैठकर स्वागत कर नगर से जुलूस निकाला गया.
मनावर विधानसभा में सबसे बड़ी संख्या वाली कावड़ यात्रा गोपाल कन्नौज की निकलती है. जिले के मनावर में आठ साल से हजारों कांवड़ियों के साथ कांवड़ निकाला जाता है. इस बार नौवें साल में कोरोना महामारी के चलते अकेला कावड़ लेकर यात्रा निकाली गई. हनुमंतेश्वर मंदिर में भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया.