ETV Bharat / state

Kamal Nath Visit Dhar कारम डैम का लिया जायजा बोले, भाजपा के भ्रष्टाचार का बांध टूटा, नरोत्तम ने बताया हवाहवाई सर्वे - कामनाथ ने कहा भाजपा का भ्रष्टाचार बांध टूटा

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ धार पहुंचे, जहां उन्होंने कारम डैम का निरीक्षण किया. इस दौरान वे पीड़ित ग्रामीणों से भी मिले.कमलनाथ ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कारम डैम को भाजपा के भ्रष्टाचार का डैम बताया जो टूट गया है. कांग्रेस के आरोपों को जवाब देते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को हवा-हवाई नेता बताते हुए कहा कि उनका सर्वे भी केवल हवा-हवाई ही होगा. Kamal Nath Visit Dhar Dam, KamaNath Said BJP corruption dam broke, Narottam Mishra on KamalNath

Kamal Nath Visit Dhar Dam
कमलनाथ का धार दाम का दौरा
author img

By

Published : Aug 16, 2022, 4:35 PM IST

धार। मंगलवार को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ धार दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने कारम नदी पर क्षतिग्रस्त हुए बांध का अवलोकन किया. उन्होंने 15 मिनट से ज्यादा का समय कारम डैम पर बिताया. कमलनाथ के साथ जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री उमंग सिंगार, विजय लक्ष्मी साधो सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद थे. उन्होंने धरमपुरी तहसील के दूधी गांव में प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात की और हालातों का जायजा लिया. कमलनाथ ने धार में प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कमलनाथ के वार का मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जवाब दिया है. (Kamal Nath Visit Dhar Dam)

कामनाथ ने कहा भाजपा का भ्रष्टाचार बांध टूटा

पीड़ित किसानों ने बयां किया दर्द: धरमपुरी तहसील के दूधी गांव में कमलनाथ जब गए तो ग्रामीणों ने अपना दर्द बयान किया. कारम डैम के क्षतिग्रस्त होने की वजह से आसपास के गांव और खेती पर भारी प्रभाव पड़ा है. कमलनाथ से एक ग्रामीण ने कहा कि डैम के पानी से नदी किनारे की मेरी 10 बीघा जमीन पर खड़ी फसल पूरी बह गई. अब बस पत्थर ही नजर आ रहे हैं. हालात ऐसे हो गए हैं कि यहां पर अब कोई कमाई नहीं होगी. इसपर कमलनाथ ने जब ग्रामीण से पूछा की आगे क्या करोगे, तो पीड़ित ने कहा कि जीवन भर अब खेती नहीं होगी. हमारे मकान भी गिर गए, अब क्या करेंगे. कमलनाथ ने पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. (Narottam Mishra on KamalNath)

  • कमलनाथ जी हवा-हवाई नेता हैं,इसलिए केवल हवा-हवाई सर्वे ही करेंगे।

    प्रदेश में वर्तमान में अतिवृष्टि‌ से कई स्थानों पर बाढ़ के हालात हैं, कमलनाथ जी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जनता के बीच जाकर लोगों की मदद करना चाहिए।@OfficeOfKNath pic.twitter.com/2Ujgz3fmOg

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी के भ्रष्टाचार का डैम तहस नहस : कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाए है कि धार में बीजेपी के भ्रष्टाचार का डैम तहस नहस हुआ है. इस डैम में ई टेंडरिंग का घोटाला भी हुआ है, इसका जो आरोपी है वे जेल में है. वह भी भाजपा के नेताओं से जुड़ा है. मैंने सभी आरोपी को जेल भिजवाया था, लेकिन जैसे ही भाजपा की सरकार आई प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला शुरू हो गया. उन्होंने कहा कि, मैं ग्रामीणों से मिला उन्होंने अपनी व्यथा बताई. उनका कहना है कि उनके आशियाने उजड़ गए, लेकिन अभी तक मुआवजा नहीं मिला है. मिट्टी का डैम बना, इसपर पूरी तरह से भ्रष्टाचार हुआ है. शिवराज सरकार भ्रष्टाचार को दबाने में लगी हुई है. 5 दिन बीतने के बाद भी किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई. भाजपा के तीन तीन मंत्री मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने इसे एक इवेंट बना दिया और यहां पर मौज मस्ती कर रहे थे. जिन लोगों के घर टूटे, जिन लोगों की जमीन गई उनका कोई प्रबंध नहीं हुआ है. (Karam Dam Leakage)

  • प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी धार जिले में कारम डैम का हवाई निरीक्षण कर रहे हैं।

    "सबके साथ - कमलनाथ" pic.twitter.com/OlV3oRMZIL

    — MP Congress (@INCMP) August 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

MP कारम डैम की पानी की निकासी से हुआ मिट्टी का कटाव, CM शिवराज ने लोगों से की सर्तक रहने की अपील

नरोत्तम मिश्रा का पूर्व मुख्यमंत्री पर वार: कमलनाथ के दौरे पर गृहमंत्री ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ हवा-हवाई नेता हैं, इसलिए केवल हवा-हवाई सर्वे ही करेंगे. प्रदेश में वर्तमान में अतिवृष्टि‌ से कई स्थानों पर बाढ़ के हालात हैं, कमलनाथ को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जनता के बीच जाकर लोगों की मदद करनी चाहिए. प्रदेश में कई जगह बाढ़ के हालात हैं. नदी नाले उफान पर हैं. वहां जाएं और अपने कार्यकर्ताओं से कहें कि लोगों की मदद करें, पर यह नहीं करेंगे चाहे बाढ़ का समय हो या कोरोना का समय या सूखे का समय सेवा से मतलब नहीं रह गया कांग्रेस को केवल अपनी राजनीति चमकाने से मतलब रह गया है. (KamaNath Said BJP corruption dam broke)

धार। मंगलवार को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ धार दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने कारम नदी पर क्षतिग्रस्त हुए बांध का अवलोकन किया. उन्होंने 15 मिनट से ज्यादा का समय कारम डैम पर बिताया. कमलनाथ के साथ जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री उमंग सिंगार, विजय लक्ष्मी साधो सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद थे. उन्होंने धरमपुरी तहसील के दूधी गांव में प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात की और हालातों का जायजा लिया. कमलनाथ ने धार में प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कमलनाथ के वार का मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जवाब दिया है. (Kamal Nath Visit Dhar Dam)

कामनाथ ने कहा भाजपा का भ्रष्टाचार बांध टूटा

पीड़ित किसानों ने बयां किया दर्द: धरमपुरी तहसील के दूधी गांव में कमलनाथ जब गए तो ग्रामीणों ने अपना दर्द बयान किया. कारम डैम के क्षतिग्रस्त होने की वजह से आसपास के गांव और खेती पर भारी प्रभाव पड़ा है. कमलनाथ से एक ग्रामीण ने कहा कि डैम के पानी से नदी किनारे की मेरी 10 बीघा जमीन पर खड़ी फसल पूरी बह गई. अब बस पत्थर ही नजर आ रहे हैं. हालात ऐसे हो गए हैं कि यहां पर अब कोई कमाई नहीं होगी. इसपर कमलनाथ ने जब ग्रामीण से पूछा की आगे क्या करोगे, तो पीड़ित ने कहा कि जीवन भर अब खेती नहीं होगी. हमारे मकान भी गिर गए, अब क्या करेंगे. कमलनाथ ने पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. (Narottam Mishra on KamalNath)

  • कमलनाथ जी हवा-हवाई नेता हैं,इसलिए केवल हवा-हवाई सर्वे ही करेंगे।

    प्रदेश में वर्तमान में अतिवृष्टि‌ से कई स्थानों पर बाढ़ के हालात हैं, कमलनाथ जी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जनता के बीच जाकर लोगों की मदद करना चाहिए।@OfficeOfKNath pic.twitter.com/2Ujgz3fmOg

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी के भ्रष्टाचार का डैम तहस नहस : कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाए है कि धार में बीजेपी के भ्रष्टाचार का डैम तहस नहस हुआ है. इस डैम में ई टेंडरिंग का घोटाला भी हुआ है, इसका जो आरोपी है वे जेल में है. वह भी भाजपा के नेताओं से जुड़ा है. मैंने सभी आरोपी को जेल भिजवाया था, लेकिन जैसे ही भाजपा की सरकार आई प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला शुरू हो गया. उन्होंने कहा कि, मैं ग्रामीणों से मिला उन्होंने अपनी व्यथा बताई. उनका कहना है कि उनके आशियाने उजड़ गए, लेकिन अभी तक मुआवजा नहीं मिला है. मिट्टी का डैम बना, इसपर पूरी तरह से भ्रष्टाचार हुआ है. शिवराज सरकार भ्रष्टाचार को दबाने में लगी हुई है. 5 दिन बीतने के बाद भी किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई. भाजपा के तीन तीन मंत्री मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने इसे एक इवेंट बना दिया और यहां पर मौज मस्ती कर रहे थे. जिन लोगों के घर टूटे, जिन लोगों की जमीन गई उनका कोई प्रबंध नहीं हुआ है. (Karam Dam Leakage)

  • प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी धार जिले में कारम डैम का हवाई निरीक्षण कर रहे हैं।

    "सबके साथ - कमलनाथ" pic.twitter.com/OlV3oRMZIL

    — MP Congress (@INCMP) August 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

MP कारम डैम की पानी की निकासी से हुआ मिट्टी का कटाव, CM शिवराज ने लोगों से की सर्तक रहने की अपील

नरोत्तम मिश्रा का पूर्व मुख्यमंत्री पर वार: कमलनाथ के दौरे पर गृहमंत्री ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ हवा-हवाई नेता हैं, इसलिए केवल हवा-हवाई सर्वे ही करेंगे. प्रदेश में वर्तमान में अतिवृष्टि‌ से कई स्थानों पर बाढ़ के हालात हैं, कमलनाथ को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जनता के बीच जाकर लोगों की मदद करनी चाहिए. प्रदेश में कई जगह बाढ़ के हालात हैं. नदी नाले उफान पर हैं. वहां जाएं और अपने कार्यकर्ताओं से कहें कि लोगों की मदद करें, पर यह नहीं करेंगे चाहे बाढ़ का समय हो या कोरोना का समय या सूखे का समय सेवा से मतलब नहीं रह गया कांग्रेस को केवल अपनी राजनीति चमकाने से मतलब रह गया है. (KamaNath Said BJP corruption dam broke)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.