धार। पीथमपुर उप स्वास्थ्य केंद्र डाक बंगला में हाजिरी रजिस्टर में गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है. मामले में उप स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर एन के खांडे के खिलाफ संभागीय डायरेक्टर के निर्देश पर जांच समिति का गठन किया गया. जिसके बाद डिप्टी रीजनल डॉ. लक्ष्मी कोहली और जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर की टीम ने आज एक हाजिरी रजिस्टर की जांच की.
पीथमपुर उपस्वास्थ्य केंद्र डाक बंगला के प्रभारी डॉ. एनके खांडे 17 मई से 6 जून तक छुट्टी पर थे. छुट्टी के कारणों का कोई लिखित स्पष्टीकरण इन्होंने जिला दंडाधिकारी को नहीं दिया, जबकि पूरे स्वास्थ्य महकमे पर एस्मा लगा था.
इस एस्मा के तहत स्वास्थ्य विभाग का प्रभार जिला दंडाधिकारी पर होता है. ऐसे में जिला दंडाधिकारी के पास कोई लिखित आवेदन डॉक्टर एनके खांडे का नहीं गया और ना ही उन्होंने कोई विभागीय आदेश लिया. पूरे 14 दिन तक यह छुट्टी पर थे. इसके बाद जब वे सात जून को ड्यूटी पर आए तो इन्होंने खाली पड़े हाजिरी रजिस्टर को भर दिया.
इस मामले में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जयपाल सिंह ठाकुर का कहना है कि अगर उप स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी दोषी पाए गए तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और नौकरी से बर्खास्त किया जाएगा.