धार। पर्यटन नगरी धार में राजस्व विभाग ने किसानों को सहूलियत देने के लिए एक नवाचार किया है. किसानों को ऑनलाइन प्रक्रिया के साथ-साथ अब पोस्ट कार्ड के माध्यम से राजस्व विभाग से संबंधित कामों की जानकारी किसानों को घर बैठे दी जाएगी. राजस्व विभाग इसके लिए बकायदा पोस्टकार्ड पर राजस्व संबंधित प्रकरणों की जानकारी अंकित कर किसानों तक उनके घर के पते पर पोस्ट कार्ड भेजेगा और कृषि भूमि के नामांतरण और बंटवारा प्रकरण की जानकारी घर बैठे दी जायेगी.
धार तहसीलदार भास्कर गाचले ने बताया कि कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के मार्गदर्शन में धार तहसीलदार के द्वारा उनके राजस्व क्षेत्र में आने वाले किसानों को बंटवारा एवं नामांतरण प्रकरणों के निराकरण की जानकारी पोस्ट कार्ड के माध्यम से किसानों को घर बैठे दी जा रही है. धार तहसीलदार ने कहा कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि क्योंकि जिन किसानों के पास में ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी नहीं पहुंच पाती है. लेकिन इस नवाचार से किसानों को नामांतरण और बंटवारा प्रकरण के कामों के लिए सरकारी दफ्तरों और वकीलों के चक्कर नहीं काटने होंगे.
पैसे और समय की होगी बचत
तहसीलदार के मुताबिक इस नवाचार से अन्नदाताओं का समय और पैसे दोनों की बचत होगी. पोस्ट कार्ड से माध्यम से धार तहसील के द्वारा किसानों की भूमि के नामांतरण एवं बंटवारा प्रकरणों की जानकारी अब उनके घरों तक आसानी से पहुंचाई जा सकेगी. जिससे किसानों के फिजूल खर्ची और समय की बचत होगी.
नवाचार से किसान होंगे लाभांवित
धार के किसान खाते, खसरे की नकल और कृषि भूमि कि पावती प्राप्त कर सकेंगे. इस नवाचार से कहीं न कहीं किसानों को निश्चित ही लाभ मिलेगा और नामांतरण और बंटवारा प्रकरणों की जानकारी सही समय पर मिल जाएगी.