डिंडौरी। मंडला लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत डिंडौरी जिले में कुल 75 प्रतिशत मतदान हुआ है. जो पिछले चुनाव की तुलना में ज्यादा है. जिले की दोनों विधानसभा डिंडौरी और शहपुरा में मतदान शांतिपूर्ण रहा. यहां के 655 बूथों पर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे.
डिंडौरी जिले के एसपी एमएम सोलंकी ने बताया कि सभी बूथों की ईवीएम मशीन कलेक्ट्रेट स्थित स्ट्रांग रुम में रखवा दिया गया है. उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रुम के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे. सीआरपीएफ के साथ पुलिस अधीक्षक और जिला निर्वाचन अधिकारी ने भी मतदान के दूसरे दिन स्ट्रांग रुम का मुआयना किया.
एसपी ने बताया कि सभी जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. किसी भी मतदाता को किसी तरह की दिक्कत न हो. इन बातों का खास ध्यान रखा गया है. उन्होंने कहा कि 23 मई को होने वाली मतगणना तक जिले में पूरी तरह से मुस्तैदी बरती जाएगी.