धार । जिले के धरमपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हत्या का मामला सामने आया है, जहां पर पति ने अपनी पत्नी की चरित्र के शक में पत्थर से मारकर हत्या कर दी. पति ने पत्नी का मर्डर करके शव को केले के खेत में छुपा दिया. दरअसल बड़वानी जिले के पानसेमल निवासी मुकेश और उसकी पत्नी कब्जा बाई पेड़वी गांव में मजदूरी का काम करते हैं.
आरोपी मुकेश को पत्नी कब्जा बाई के चरित्र पर शंका थी, इसी के चलते आरोपी ने पत्नी की पत्थरों से हमला कर उसकी हत्या कर दी और शव को केले के खेत में छुपा दिया. खेत मालिक जगदीश जाट जब अपने खेत में गया तो उसे महिला का शव पड़ा मिला. खेत मालिक ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी.
पुलिस ने पूछताछ में महिला के पति मुकेश को गिरफ्तार किया और उससे कठोरता से पूछताछ की, आरोपी ने पुलिस के डर से हत्या की वारदात को कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी मुकेश को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.