ETV Bharat / state

किसकी सरकार ? ईटीवी भारत से खास बातचीत में बोले मोहन यादव, कहा- सभी सीटों पर जीतेंगे चुनाव

उपचुनाव के पहले उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव बदनावर विधानसभा सीट के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ETV भारत से खास बातचीत की और प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की जीत का दावा किया.

mohan yadav
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 8:51 AM IST

धार। प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशी के प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं. इन 28 सीटों में धार की बदनावर विधानसभा सीट भी शामिल हैं, जहां 3 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है. हाल ही में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव बदनावर विधानसभा सीट के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने ETV भारत से खास बातचीत की.

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव की ETV भारत से खास बात

उपचुनाव के लिए बदनावर सीट से जहां बीजेपी ने राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने दत्तीगांव के सामने कमल सिंह पटेल को खड़ा किया है. अपने दौरे के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बदनावर के कानवन और ग्राम बिलोदा का दौरा किया. यहां उन्होंने यादव समाज को भी बदनावर उपचुनाव में बीजेपी का समर्थन करने के लिए यादव सम्मेलन को संबोधित किया. ETV भारत से खास बातचीत में उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए.

  • सवाल- उपचुनाव में जनता के क्या रिस्पॉन्स मिल रहे हैं ?

जवाब- मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी की जीत के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं. इस दौरान उन्होंने जीत का दावा किया और कहा कि पिछले 15 महीनों की कमलनाथ सरकार में मध्यप्रदेश की जनता ने कांग्रेस के झूठे वादों की तस्वीरें देखी हैं, अब प्रदेश में शिवराज सरकार बनी है ,तो प्रदेश विकास के और आगे बढ़ रहा है. बीजेपी अपनी पूरी ताकत के साथ विजय रथ आगे ले जा रही है.

  • सवाल- पिछले 15 सालों में सरकार रहने के बावजूद आदिवासी इलाकों में उच्च शिक्षा इतनी पीछे क्यों?

जवाब- प्रदेश की शिवराज सरकार ने आदिवासी और सामान्य वर्ग को उच्च शिक्षा से कभी भी वंचित नहीं रखा है. सभी को एक समान दृष्टि से उच्च शिक्षा से जोड़ने का काम किया गया है. हमारे लिए ट्राइबल बेल्ट हो या सामान्य वर्ग हो, हमने सभी के लिए शिक्षा को महत्व दिया. मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने प्रदेश के 52 जिलों में 520 कॉलेज खोले हैं. इस हिसाब से प्रत्येक जिले में 10 कॉलेज खुले हैं. अब देश और प्रदेश में नई शिक्षा नीति आने वाली है ,उस नई शिक्षा नीति के आने से शिक्षा का स्तर बढ़ेगा और अगर उसके लिए कहीं पर पुनर्विचार कर नए कॉलेज खोलने की जरूरत पड़ी तो वह किया जाएगा, विषय बढ़ाने पर भी सरकार काम करेगी.

ये भी पढ़ें-MP में खो रही राजनीति की मर्यादा, गद्दारी-वफादारी की लड़ाई, भूखे-नंगे और चुन्नू-मुन्नु पर आई

  • सवाल- अतिथि विद्वानों को कब किया जाएगा नियमित?

जवाब- अतिथि विद्वानों के लिए सबसे ज्यादा काम मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने किए हैं. जितनी सुविधा अतिथि विद्वानों को शिवराज सरकार में मिली है, उतनी सुविधाएं शायद ही किसी सरकार में मिली हो. मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने करीब 4276 अतिथि विद्वानों में से 3500 से अतिथि विद्वानों को काम दिया और बचे हुए 700 के करीब अतिथि विद्वानों को भी जल्द ही काम दिया जाएगा. इसके साथ ही आचार संहिता हटने के बाद अतिथि विद्वानों को नियमित करने का काम मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा किया जाएगा.

ETV भारत से खास बातचीत के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री ने आचार संहिता हटने के बाद अतिथि विद्वानों के लिए कई बड़ी बातें कही. साथ ही इस उपचुनाव की 28 सीटों पर जीत का दावा किया. अब ये दावे पूरे होंगे या नहीं वो तो इस 28 विधानसभा सीटों के दंगल के परिणाम घोषित होने के बाद ही मालूम चलेगा.

धार। प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशी के प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं. इन 28 सीटों में धार की बदनावर विधानसभा सीट भी शामिल हैं, जहां 3 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है. हाल ही में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव बदनावर विधानसभा सीट के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने ETV भारत से खास बातचीत की.

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव की ETV भारत से खास बात

उपचुनाव के लिए बदनावर सीट से जहां बीजेपी ने राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने दत्तीगांव के सामने कमल सिंह पटेल को खड़ा किया है. अपने दौरे के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बदनावर के कानवन और ग्राम बिलोदा का दौरा किया. यहां उन्होंने यादव समाज को भी बदनावर उपचुनाव में बीजेपी का समर्थन करने के लिए यादव सम्मेलन को संबोधित किया. ETV भारत से खास बातचीत में उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए.

  • सवाल- उपचुनाव में जनता के क्या रिस्पॉन्स मिल रहे हैं ?

जवाब- मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी की जीत के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं. इस दौरान उन्होंने जीत का दावा किया और कहा कि पिछले 15 महीनों की कमलनाथ सरकार में मध्यप्रदेश की जनता ने कांग्रेस के झूठे वादों की तस्वीरें देखी हैं, अब प्रदेश में शिवराज सरकार बनी है ,तो प्रदेश विकास के और आगे बढ़ रहा है. बीजेपी अपनी पूरी ताकत के साथ विजय रथ आगे ले जा रही है.

  • सवाल- पिछले 15 सालों में सरकार रहने के बावजूद आदिवासी इलाकों में उच्च शिक्षा इतनी पीछे क्यों?

जवाब- प्रदेश की शिवराज सरकार ने आदिवासी और सामान्य वर्ग को उच्च शिक्षा से कभी भी वंचित नहीं रखा है. सभी को एक समान दृष्टि से उच्च शिक्षा से जोड़ने का काम किया गया है. हमारे लिए ट्राइबल बेल्ट हो या सामान्य वर्ग हो, हमने सभी के लिए शिक्षा को महत्व दिया. मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने प्रदेश के 52 जिलों में 520 कॉलेज खोले हैं. इस हिसाब से प्रत्येक जिले में 10 कॉलेज खुले हैं. अब देश और प्रदेश में नई शिक्षा नीति आने वाली है ,उस नई शिक्षा नीति के आने से शिक्षा का स्तर बढ़ेगा और अगर उसके लिए कहीं पर पुनर्विचार कर नए कॉलेज खोलने की जरूरत पड़ी तो वह किया जाएगा, विषय बढ़ाने पर भी सरकार काम करेगी.

ये भी पढ़ें-MP में खो रही राजनीति की मर्यादा, गद्दारी-वफादारी की लड़ाई, भूखे-नंगे और चुन्नू-मुन्नु पर आई

  • सवाल- अतिथि विद्वानों को कब किया जाएगा नियमित?

जवाब- अतिथि विद्वानों के लिए सबसे ज्यादा काम मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने किए हैं. जितनी सुविधा अतिथि विद्वानों को शिवराज सरकार में मिली है, उतनी सुविधाएं शायद ही किसी सरकार में मिली हो. मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने करीब 4276 अतिथि विद्वानों में से 3500 से अतिथि विद्वानों को काम दिया और बचे हुए 700 के करीब अतिथि विद्वानों को भी जल्द ही काम दिया जाएगा. इसके साथ ही आचार संहिता हटने के बाद अतिथि विद्वानों को नियमित करने का काम मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा किया जाएगा.

ETV भारत से खास बातचीत के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री ने आचार संहिता हटने के बाद अतिथि विद्वानों के लिए कई बड़ी बातें कही. साथ ही इस उपचुनाव की 28 सीटों पर जीत का दावा किया. अब ये दावे पूरे होंगे या नहीं वो तो इस 28 विधानसभा सीटों के दंगल के परिणाम घोषित होने के बाद ही मालूम चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.