ETV Bharat / state

बाल भिलट गौ-सेवा समिति ने आवारा पशुओं के सींग में लगाया रेडियम, सड़क हादसों पर लगेगी लगाम - started a unique initiative

धार में बाल भिलट गौ-सेवा समिति ने एक अनोखी पहल शुरु की है, जिसके तहत रोड पर बैठे आवारा पशुओं के सींग पर रेडियम लगाकर होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए ये पहल शुरु की गई है.

बाल भिलट गौसेवा समिति ने शुरु कि एक अनोखी पहल
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 5:08 PM IST

Updated : Oct 11, 2019, 7:09 PM IST

धार। बाल भिलटा गौ- सेवा समिति ने एक अनोखी पहल शुरू की है, जिले में रोड पर बैठे आवारा पशुओं के कारण होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए समिति ने सड़कों पर बैठे आवारा पशुओं के सींग पर रेडियम लगाकर सड़क हादसों को रोकने का सराहनीय प्रयास किया है. इस समिति के लोग बीमार जानवरों का इलाज भी करते हैं.

बाल भिलट गौ-सेवा समिति ने आवारा पशुओं के सींग में लगाया रेडियम


वही बता दें कि रोड पर बैठे आवारा पशुओं के कारण लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं, उन सड़क हादसों को रोकने के लिए धार जिले की धरमपुरी की बाल भीलट गौ-सेवा समिति ने आवारा पशुओं के सींग पर रेडियम लगाकर रात के अंधेरे में होने वाले सड़क हादसों को रोकने की पहल की है. रात के अंधेरे में पशुओं के सींग पर लगे रेडियम पर जब वाहनों की लाइट पड़ेगी तो रेडियम चमकेगा, जिससे वाहन चालकों को रोड पर बैठे पशु साफ दिखाई देंगे और जिससे रोड पर बैठे पशुओं के कारण होने वाले सड़क हादसे रोके जा सकेंगे.


वहीं बाल भिलट गौ- सेवा समिति बीमार गायों का उपचार भी करती है, इसके लिए वह शासकीय पशु चिकित्सक की सहायता लेती है और बाल भीलट गौ-सेवा समिति के 10 से अधिक सदस्य पिछले 1 हफ्ते से आवारा पशुओं के सींग पर रेडियम लगाने का काम कर रहे हैं.

धार। बाल भिलटा गौ- सेवा समिति ने एक अनोखी पहल शुरू की है, जिले में रोड पर बैठे आवारा पशुओं के कारण होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए समिति ने सड़कों पर बैठे आवारा पशुओं के सींग पर रेडियम लगाकर सड़क हादसों को रोकने का सराहनीय प्रयास किया है. इस समिति के लोग बीमार जानवरों का इलाज भी करते हैं.

बाल भिलट गौ-सेवा समिति ने आवारा पशुओं के सींग में लगाया रेडियम


वही बता दें कि रोड पर बैठे आवारा पशुओं के कारण लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं, उन सड़क हादसों को रोकने के लिए धार जिले की धरमपुरी की बाल भीलट गौ-सेवा समिति ने आवारा पशुओं के सींग पर रेडियम लगाकर रात के अंधेरे में होने वाले सड़क हादसों को रोकने की पहल की है. रात के अंधेरे में पशुओं के सींग पर लगे रेडियम पर जब वाहनों की लाइट पड़ेगी तो रेडियम चमकेगा, जिससे वाहन चालकों को रोड पर बैठे पशु साफ दिखाई देंगे और जिससे रोड पर बैठे पशुओं के कारण होने वाले सड़क हादसे रोके जा सकेंगे.


वहीं बाल भिलट गौ- सेवा समिति बीमार गायों का उपचार भी करती है, इसके लिए वह शासकीय पशु चिकित्सक की सहायता लेती है और बाल भीलट गौ-सेवा समिति के 10 से अधिक सदस्य पिछले 1 हफ्ते से आवारा पशुओं के सींग पर रेडियम लगाने का काम कर रहे हैं.

Intro:रोड पर बैठे आवारा पशुओं के कारण होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए बाल भिलट गौसेवा समिति की अनोखी पहल, पशुओ के सिंग पर रेडियम लगाकर सड़क हादसों को रोकने का कर रहे हैं प्रयास, बीमार गायों का इलाज भी कराती है समिति,Body:रोड पर बैठे आवारा पशुओं के कारण लगातार सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं उन सड़क हादसों को रोकने के लिए धार जिले की धरमपुरी की बाल भीलट गौसेवा समिति ने आवारा पशुओं के सिंग पर रेडियम लगाकर रात के अंधेरे में होने वाले सड़क हादसों को रोकने की पहल की है, समिति के सदस्यों का मानना है कि रात के अंधेरे में पशुओं के सिंग पर लगे रेडियम पर जब वाहनों का लाइट गिरेगा तो रेडियम चमकेगा जिससे वाहन चालकों को रोड पर बैठे पशु साफ दिखाई देंगे, जिससे रोड पर बैठे पशूओं के कारण होने वाले सड़क हादसे रूक सकेंगे ,वहीं बाल भिलट गौ सेवा समिति बीमार गायों का उपचार भी करती है ,इसके लिए वह शासकीय पशु चिकित्सक की सहायता लेती है बाल भीलट गौसेवा समिति के 10 से अधिक सदस्य पिछले 1 हफ्ते से आवारा पशुओं के सिंगो पर रेडियम लगाने का काम कर रहे हैं यह काम आगे भी जारी रखेंगे,वही अब बाल भीलट गौसेवा समिति की पाशूओ के सींगो पर रेडियम लगाने और इलाज कराने कि पहल कि तारीफ़ हो रही है।

Conclusion:बाइट-01-आयुष व्यास- सदस्य बाल भीलट गौ सेवा समिति

बाइट-02-शक्ति सिंह-सदस्य बाल भीलट गौ सेवा समिति

Last Updated : Oct 11, 2019, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.