धार। बाग अंर्तगत कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की 20 से अधिक छात्राएं जिला मुख्यालय में होने वाली जनसुनवाई में पहुंची. छात्राएं हॉस्टल अधीक्षिका की शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंची थी. वहीं जिला पंचायत सीईओ और अन्य अधिकारी छात्राओं को जनसुनवाई में देखकर आश्चर्यचकित हो गए.
जिला पंचायत सीईओ ने संतोष वर्मा ने छात्राओं को पहले तो जमकर लताड़ा और उसके बाद छात्राओं की समस्याओं को सुना. हॉस्टल संबंधित समस्याओं को लेकर उन्होंने सहायक जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए. वहीं सहायक जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश कुमार व्यास ने भी छात्राओं से जिला शिक्षा कार्यालय में मामले की जानकारी ली. जिसमें छात्राओं ने हॉस्टल अधीक्षिका ममता आनारे के व्यवहार और उनकी कार्यप्रणाली को लेकर के खिलाफ छात्राओं ने शिकायत दर्ज करवाई.
शिकायत के लिए पहुंची एक छात्रा संगीता निगवाल ने बताया कि जब से ममता आनारे हॉस्टल अधीक्षिका बनी हैं, तब से हॉस्टल में खाना, लाइट से लेकर और भी अन्य समस्याएं हो रही हैं, जिससे छात्राएं परेशान हैं.
मीडिया से चर्चा के दौरान सहायक जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश कुमार व्यास ने बताया कि छात्राएं हॉस्टल अधीक्षिका की शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंची थीं. वह दल बनाकर हॉस्टल का निरीक्षण कर मामले की जांच करेंगे और उसके बाद जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वह की जाएगी.
वहीं स्कूल समय पर हॉस्टल की छात्राओं का जनसुनवाई में पहुंचना छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करता है. इस सवाल के जवाब में सहायक जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस मामले में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. आखिर यह बड़ी लापरवाही है कि स्कूल समय पर हॉस्टल की छात्राएं किसी भी जवाबदार अधिकारी कि जानकारी में आये बिना जनसुनवाई में कैसे पहुंच गई.