धार। खरगोन बड़वानी लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद रामेश्वर पाटीदार का मंगलवार को निधन हो गया. खलघाट स्थित निवास पर सुबह ह्रदय गति रुकने से उन्होंने 84 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. पाटीदार के निधन से पूरे निमाड़ क्षेत्र में शोक की लहर है. खरगोन बड़वानी लोकसभा सांसद गजेंद्र पटेल भी रामेश्वर पाटीदार की शव यात्रा में शामिल हुए. स्वर्गीय पाटीदार का अंतिम संस्कार नर्मदा तट स्थित मुक्तिधाम पर किया गया जिसमें बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए.
पार्टी में शोक की लहर
खरगोन-बड़वानी लोकसभा सीट पर पांच बार भाजपा के रामेश्वर पाटीदार और कांग्रेस के सुभाष यादव के बीच सीधा मुकाबला हुआ था. वर्ष 1977 से 1991 तक पाटीदार और यादव आमने-सामने रहे. इस दौरान तीन बार पाटीदार और दो बार यादव चुनाव जीते थे. आपातकाल के समय पाटीदार मीसाबंदी भी रहे और भाजपा के निमाड़ क्षेत्र के स्तंभ के रूप में जाने जाते थे. वहीं पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पार्टी के लिए इसे अपूर्णिय क्षति बताया.