ETV Bharat / state

ग्रामीण ने कबर बिज्जू की ऐसे बचाई जान, फिर वन विभाग ने किया रेस्क्यू - dhar news update

कबर बिज्जू को कुत्तों के झुंड ने घेर लिया था, जिसे गांव के एक व्यक्ति ने कुत्तों को भगाकर कबर बिज्जू की जान बचाई और उसे प्लास्टिक के बर्तन से ढक दिया.

rescued Kabar Bijju
पिंजरे में कबर बिज्जू
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 9:11 PM IST

धार। कबर बिज्जू को कुत्तों के झुंड ने घेर लिया था, जिसे गांव के एक व्यक्ति ने कुत्तों को भगाकर कबर बिज्जू की जान बचाई और उसे प्लास्टिक के बर्तन से ढक दिया. मामला सरदारपुर के धुलेट गांव का है, जहां महीनों से कबर बिज्जू ग्रामीणों को दिख रहे थे. जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल था. जनवरी माह में कबर बिज्जू ने जोगमाया मंदिर में 3 बच्चों को जन्म दिया था. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने फॉरेस्ट एसडीओ राकेश डामोर को दी थी. जिसके बाद टीम ने योगमाया मंदिर में पिंजरा लगाया था, लेकिन कबर बिज्जू फरार हो गया.

rescued Kabar Bijju
पिंजरे में कबर बिज्जू

तेजाजी मंदिर वाले मोहल्ले में जोर-जोर से जानवर के चिल्लाने की आवाज आई, उसके बाद नारायण घर के बाहर निकले और देखा कि 5 कुत्त कबर बिज्जू को घेरे हुए हैं, तब नारायण ने लठ्ठ से कुत्तों को भगाया और कबर बिज्जू को रखकर ढक दिया और गांव के दिनेश राठौर ने इसकी सूचना वन विभाग सरदारपुर को दी.

वन विभाग की टीम पिंजरा लेकर धुलेट गांव पहुंची और दुर्लभ जीव देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए. एसडीओ राकेश डामोर ने बताया कि कबर बिज्जू की सूचना ग्रामीणों से मिली थी, जिसके बाद टीम ने पिंजरा डालकर उसे पकड़ लिया और पानपुरा अभ्यारण में उसे छोड़ दिया.

धार। कबर बिज्जू को कुत्तों के झुंड ने घेर लिया था, जिसे गांव के एक व्यक्ति ने कुत्तों को भगाकर कबर बिज्जू की जान बचाई और उसे प्लास्टिक के बर्तन से ढक दिया. मामला सरदारपुर के धुलेट गांव का है, जहां महीनों से कबर बिज्जू ग्रामीणों को दिख रहे थे. जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल था. जनवरी माह में कबर बिज्जू ने जोगमाया मंदिर में 3 बच्चों को जन्म दिया था. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने फॉरेस्ट एसडीओ राकेश डामोर को दी थी. जिसके बाद टीम ने योगमाया मंदिर में पिंजरा लगाया था, लेकिन कबर बिज्जू फरार हो गया.

rescued Kabar Bijju
पिंजरे में कबर बिज्जू

तेजाजी मंदिर वाले मोहल्ले में जोर-जोर से जानवर के चिल्लाने की आवाज आई, उसके बाद नारायण घर के बाहर निकले और देखा कि 5 कुत्त कबर बिज्जू को घेरे हुए हैं, तब नारायण ने लठ्ठ से कुत्तों को भगाया और कबर बिज्जू को रखकर ढक दिया और गांव के दिनेश राठौर ने इसकी सूचना वन विभाग सरदारपुर को दी.

वन विभाग की टीम पिंजरा लेकर धुलेट गांव पहुंची और दुर्लभ जीव देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए. एसडीओ राकेश डामोर ने बताया कि कबर बिज्जू की सूचना ग्रामीणों से मिली थी, जिसके बाद टीम ने पिंजरा डालकर उसे पकड़ लिया और पानपुरा अभ्यारण में उसे छोड़ दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.