सीहोर। शासन द्वारा खाद्य सामग्री उपलब्ध नहीं कराए जाने की स्थिति में दीनदयाल रसोई जनसहयोग से चल रही है. रसोई संचालक समाजसेवियों की मदद और खुद के खर्चे से गरीबों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं. संचालक ने अब सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
गरीबों को भरपेट भोजन मिल सके इसलिए शिवराज सरकार ने दीनदयाल रसोई योजना के तहत गरीबों को 10 रूपये थाली के हिसाब से भोजन देना शुरू किया , लेकिन शासन ने रसोई योजना को लेकर खाद्य सामग्री के अलावा कोई बजट आवंटित नहीं किया है.
दीनदयाल रसोई योजना के संचालक प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस प्रकरण में कोई बजट नहीं दिया जाता है. केवल खाद्य सामग्री एक रुपए किलो गेहूं-चावल दिए जाते हैं. समाजसेवी और स्वयं के खर्चे से अब तक रसोई योजना चलाकर गरीबों को भोजन दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हर दिन यहां पर 300 से 400 तक भोजन करते हैं. उन्हें 5 रूपये में भरपेट भोजन दिया जाता है. मजदूरी करने वाले लोगों पर काम करने वाले सहित कई विद्यार्थी भी संस्था भोजन करते हैं.