धार: जिले के सरदारपुर तहसील में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. आज तहसील में 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ब्लॉक कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉ. पुखराज परवार ने बताया कि 107 लोगों की रैपिड किट से कोरोना जांच की गई थी. जिसमें 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें 3 लोग राजगढ़ नगर निवासी हैं. वही गांव पिपरनी निवासी एक 29 वर्षीय पुरुष और 25 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
मध्यप्रदेश में कोरोना के आंकड़े
मध्यप्रदेश में गुरुवार तक 1,319 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,19,893 हो गई है. गुरुवार को कोरोना संक्रमित 7 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,373 हो गया है. आज 1307 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,03,294 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 13,226 मरीज एक्टिव हैं.