धार। पूरे जिले में 14 अप्रैल यानी बुधवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू का निर्णय क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिया गया. बैठक में उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव सहित अन्य सदस्य मौजूद थे. बैठक में निर्णय लिया कि आवश्यक वस्तु के लिए छूट रहेगी. जिसमें मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप चालू रहेंगे. इसके साथ ही औद्योगिक इकाइयों को छूट दी गई, पहले से तय शादियां लिमिटेड दायरे में होगी.
उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कहा कि कोरोना की चेन को ब्रेक करने के लिए लोगों के सुझाव के आधार पर जनता कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को अवगत करवा दिया गया है. अलीराजपुर और धार जिले का कोरोना नियंत्रण प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को बनाया गया है. उन्होंने लोगों से घरों में रहने का आग्रह किया है.