ETV Bharat / state

धार में पाए गए पांच कोरोना पॉजिटिव, दो लोग हुए डिस्चार्ज - धार कोरोना संक्रमित मरीज बढ़े

धार में कोरोना का संक्रमण कम होने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है. इस कड़ी में बुधवार को पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. साथ ही दो लोग कोरोना को हरा कर अपने घर लौटे हैं. फिलहाल जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 29 है.

Two people returned home after winning the battle against Corona
दो लोग कोरोना से जंग जीत कर घर लौटे
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 7:25 AM IST

धार। जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. लगभग रोज कोई न कोई वायरस से संक्रमित हो रहा है. फिलहाल बुधवार को पांंच लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इसके अलावा दो लोग कोरोना मुक्त होकर वापस अपने घर की ओर रवाना हुए. इसके बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 166 हो चुकी है.

Two people returned home after winning the battle against Corona
दो लोग कोरोना से जंग जीत कर घर लौटे

जिन पांच लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, उनमें से दो मामले धार के और एक-एक मामले बदनवार, पीथमपुर और सिरसौद के हैं. वहीं सभी कोरोना संक्रमित पहले से ही क्वॉरेंटाइन थे, जिन्हें अब आइसोलेशन वार्ड में उपचार के लिए भर्ती किया गया है. बता दें कि जिले में 132 लोग इस कोरोना महामारी से जंग जीतकर पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. वही जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से पांच मौत भी हो चुकी हैं, जिनमें से तीन मामले कुक्षी के हैं तो एक-एक मामला मनावर और जिला मुख्यालय का है. जिले में अब कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 29 हो गई है.

अनलॉक होने के बाद जिले में तेजी से बढ़ा संक्रमण

उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन खुलने के बाद कोरोना वायरस का संक्रमण जिले में तेजी से बढ़ रहा है, जो कि एक चिंतनीय विषय है. इसको लेकर जिला प्रशासन के साथ ही जिला वासियों को भी सतर्क रहने की जरूरत है. यदि ऐसा ही चलता रहा तो कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैलेगा और बहुत लोग मौत के शिकार होंगे.

धार। जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. लगभग रोज कोई न कोई वायरस से संक्रमित हो रहा है. फिलहाल बुधवार को पांंच लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इसके अलावा दो लोग कोरोना मुक्त होकर वापस अपने घर की ओर रवाना हुए. इसके बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 166 हो चुकी है.

Two people returned home after winning the battle against Corona
दो लोग कोरोना से जंग जीत कर घर लौटे

जिन पांच लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, उनमें से दो मामले धार के और एक-एक मामले बदनवार, पीथमपुर और सिरसौद के हैं. वहीं सभी कोरोना संक्रमित पहले से ही क्वॉरेंटाइन थे, जिन्हें अब आइसोलेशन वार्ड में उपचार के लिए भर्ती किया गया है. बता दें कि जिले में 132 लोग इस कोरोना महामारी से जंग जीतकर पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. वही जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से पांच मौत भी हो चुकी हैं, जिनमें से तीन मामले कुक्षी के हैं तो एक-एक मामला मनावर और जिला मुख्यालय का है. जिले में अब कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 29 हो गई है.

अनलॉक होने के बाद जिले में तेजी से बढ़ा संक्रमण

उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन खुलने के बाद कोरोना वायरस का संक्रमण जिले में तेजी से बढ़ रहा है, जो कि एक चिंतनीय विषय है. इसको लेकर जिला प्रशासन के साथ ही जिला वासियों को भी सतर्क रहने की जरूरत है. यदि ऐसा ही चलता रहा तो कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैलेगा और बहुत लोग मौत के शिकार होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.