समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए देवला गांव के गेहूं खरीद केंद्र पर केवल एक ही किसान पहुंचा. जिसने वहां पर 1840 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से करीब गेहूं बेचा. गेहूं बेचने आए किसान वासुदेव पाटीदार ने बताया कि इस बार समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए जो केन्द्र बनाए गए हैं, वह उनके गांव से करीब 11 किलोमीटर दूरी पर है. जिसके चलते उन्हें गेहूं बेचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं गेहूं खरीदी केंद्र पर ड्यूटी कर रहे देवला सोसाइटी के सहायक प्रबंधक नरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि गेहूं खरीदी केंद्र पर देवला सहित 9 गांवों के करीब 325 किसानों से खरीदी करना है. उन्होंने कहा कि इस बार गेहूं खरीदी केंद्र देवला में न बनाकर गांव से 11 किलोमीटर दूर मनावर के पास बनाया गया है, जिसके चलते किसान गेहूं खरीदी के लिए केंद्र पर नहीं पहुंच पा रहे हैं.