धार। बारिश के मौसम में भी मानसून की बेरुखी से किसान परेशान हैं. बारिश न होने के कारण फसलें बर्बाद हो रही हैं, जिस वजह से किसानों को नुकसान हो रहा है. ऐसे में अच्छी बारिश की कामना के साथ किसान एक बार फिर भगवान की शरण में पहुंच रहे हैं.
मानसून की बेरुखी से परेशान किसान, अच्छी बारिश की कामना के साथ की काकड़ पूजा - वरुण देव की पूजा
अच्छी बारिश के लिए किसानों ने काकड़ पूजा की. उन्होंने खेतों में दाल-बाटी बनाकर भगवान वरुण को लगाया भोग और बारिश के लिए प्रार्थना की.
बारिश की कामना लेकर काकड़ पूजा करते ग्रामीण
धार। बारिश के मौसम में भी मानसून की बेरुखी से किसान परेशान हैं. बारिश न होने के कारण फसलें बर्बाद हो रही हैं, जिस वजह से किसानों को नुकसान हो रहा है. ऐसे में अच्छी बारिश की कामना के साथ किसान एक बार फिर भगवान की शरण में पहुंच रहे हैं.
Intro:अच्छी बारिश के लिए किसानों ने करी काकड़ पूजा, खेतों में दाल बाटी बनाकर भगवान वरुण को लगाया भोग,Body:जुलाई के महीने में अच्छी बारिश हुई तो धार के किसानो ने खेतों में बोनी कर दी,बोनी के बाद से ही बारिश में अपना मुंह मोड़ लिया है जिसको लेकर अब किसान चिंतित है ,ओर अब वह भगवान को प्रसन्न कर के अच्छी बारिश की कामना कर रहे हैं इसके लिए बकायदा किसान गावो में सामूहिक रूप से इकट्ठा होकर का कर काकड़ पूजा कर बाग रोटी बना रहे हैं,काकड़ पूजा के लिए किसान गांव में इखट्टे होते हैं, ढोल-मीरदिंग बजाकर भगवान की प्रार्थना करते हैं गांव की काकड़ पर जाकर भगवान वरुण देव की पूजा करते हैं भगवान वरुण देव से गांव में अच्छी बारिश के लीये प्रार्थना कर रहे हैं और उसके बाद भगवान वरुण को प्रसन्न करने के लिए खेतों में दाल बाटी बनाकर भगवान वरुण को भोग लगाकर खुद भी खेतों में ही भोजन करते हैं और भगवान से यह प्रार्थना करते हैं जल्दी से जल्दी बारिश,अच्छी बारिश हो ,ताकि खेतों में किसानों की फसल बर्बाद होने से बच जाए और किसानों को किसी भी तरीके का नुकसान नहीं हो अब किसान अच्छी बारिश के लिए भगवान को प्रसन्न करने में लग गया है।, किसानों का मानना है कि पौराणिक मान्यताओं के आधार पर काकड़ पूजा करने और बाग रोटी बनाने से भगवान वरुण देव प्रसन्न होते हैं और क्षेत्र में अच्छी बारिश होती है इसीलिए वह भी अच्छी बारिश के लिए भगवान वरुण देव की खुश करने के लिए काकड़ पूजन कर बाग रोटी का आयोजन कर रहे हैं
Conclusion:बाइट-01-दिनेश कुमार पाटीदार-ग्रामीण(सेमल्दा) एवं पंडित
Conclusion:बाइट-01-दिनेश कुमार पाटीदार-ग्रामीण(सेमल्दा) एवं पंडित